By: Aajtak.in
इतनी सिंपल डाइट से फिगर मेंटेन रखती हैं पंजाब की कटरीना
बिग बॉस 15 के समय काफी बढ़ा हुआ था शहनाज गिल का वजन
कोरोना काल में शहनाज गिल ने कर दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
शहनाज की डाइट भी है काफी सिंपल, एक कप हल्दी मिला गर्म पानी पीकर करती हैं दिन का शुभारंभ
कई बार सुबह में हल्दी के पानी की जगह सेब का सिरका पीना भी है शहनाज को पसंद
घर का बना खाना है शहनाज को पसंद, लंच-डिनर में होती हैं फ्रेश सब्जियां शामिल
खाने में सब्जियों के साथ-साथ प्रोटीन से भरपूर दाल खाना भी है शहनाज को पसंद
फ्रेश फ्रूट्स से बनी हुई स्मूदी है पंजाब की कटरीना की फेवरेट ड्रिंक
बॉडी को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं शहनाज गिल, खूब मात्रा में पीती हैं पानी
लो फैट वाली फैड डाइट के सामने शहनाज को हमेशा है बैलेंस्ड डाइट ही पसंद
ये भी देखें
पाना चाहती हैं कोरियन ग्लास स्किन ग्लो? इन हेल्दी आदतों को अपनाएं
रातोरात बढ़ गया है वजन? इनमें से कोई एक चीज हो सकती है जिम्मेदार
30 की उम्र के बाद डाइट में शामिल करें ये फूड्स, चमक उठेगा चेहरा
रोज सुबह खाली पेट पिएं घी वाला पानी, वेट लॉस से ग्लोइंग स्किन मिलेंगे ये फायदे