देसी VS मॉडर्न...शाहरुख खान की लाडली का कौन सा लुक लगा सबसे शानदार

8 Dec 2023

Credit: Instagram

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की पहली मूवी 'आर्चीज' रिलीज हो चुकी है और उसके प्रीमियर पर काफी स्टार्स मौजूद थे. 

मूवी हुई रिलीज

Credit: Instagram

मूवी की सारी स्टार कास्ट इस मौके पर स्टाइलिश लुक में पहुंची. इन सभी में सुहाना खान का लुक देखने लायक था.

लुक हुआ वायरल

Credit: Instagram

सुहाना खान ने द आर्चीज के प्रीमियर पर चमचमाता हुआ लाल गाउन पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन, फ्रेम-एक्सेंचुएटिंग सिल्हूट और फर्श छूती हुई हुई फ्रंट हेम लाइन थी. 

Credit: Instagram

सुहाना ने रूबी जड़ी हुई बालियां पहनी थीं. उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. 

Credit: Instagram

स्मोकी आइज, आईलाइनर, मस्करा, गालों पर रूज और बीमिंग हाइलाइटर के साथ लुक को कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

कल रात सुहाना को एथनिक लुक में देखा गया जिसमें उन्होंने पीले रंग का सूट पहना था.

Credit: Instagram

पीले कढ़ाई वाले सूट में सुहाना काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बिंदी लगाई थी और कानों में झुमके पहने हुए थे.

Credit: Instagram

एलिगेंट लुक में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था.

Credit: Instagram