शाहरुख खान के को-स्टार के घर हुआ बेटा, रखा ये यूनिक नाम, जानें मतलब

23 Aug 2024

By: Aajtak.in

'फैन', 'नाम शबाना' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर ताहिर शब्बीर ने अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है.  

Credit: Instagram/@itstahershabbir

एक महीने पहले ताहिर और उनकी पत्नी अक्षिता गांधी के घर बेटे का जन्म हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी.

Credit: Instagram/@itstahershabbir

एक्टर ने लिखा, नन्हे बच्चे के साथ मेरा हर पल शानदार है. मैं अपने बच्चे को बड़ा होते देखने और पिता होने की सारी ड्यूटीज एंजॉय कर रहा हूं.

Credit: Instagram/@itstahershabbir

ताहिर ने बेटे के छोटे-छोटे हाथों को पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की और उसके नाम का भी खुलासा किया. 

Credit: Instagram/@itstahershabbir

एक्टर ने बेटे का नाम 'एडम' रखा है, जो बहुत यूनीक है.

Credit: Instagram/@itstahershabbir

'एडम' नाम के साथ इसकी एक और खासियत जुड़ी हुई है.

Credit: Instagram/@itstahershabbir

Hebrew और क्रिश्चियन बाइबल के अनुसार, एडम पहला मानव था.

Credit: AI

अगर आप भी अपने बेटे को यूनीक नाम देना चाहते हैं तो आपके लिए 'एडम' एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Credit: AI