दो बच्चों की मां मीरा राजपूत ऐसे रहती हैं इतनी फिट, आप भी जानें सीक्रेट
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बेहद फिटनेस फ्रीक हैं.
PC: Instagram
वो फिटनेस के मामले में किसी भी बॉलीवुड हीरोइन से पीछे नहीं हैं.
PC: Instagram
मीरा अपने फिटनेस और स्किनकेयर से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
PC: Instagram
फिट रहने के लिए मीरा रोजाना एक्सरसाइज करती हैं जिसमें पिलाटे, कार्डियो और वेट ट्रेनिंग शामिल है.
PC: Instagram
बॉडी में फ्लेक्सिबिलिटी के लिए वो सूर्य नमस्कार भी करती हैं.
PC: Instagram
उनके वर्कआउट रूटीन में योग भी शामिल है.
PC: Instagram
मीरा अपने दिन की शुरुआत गुनगुने केसर पानी और भीगी हुई किशमिश के साथ करती हैं.
PC: Instagram
मीरा की डाइट बैलेंस होती है जिसमें फल और सब्जियां शामिल होती हैं. वो कभी-कभी फास्ट फूड का भी सेवन करती हैं.
PC: Instagram
मीरा की डाइट में देसी घी भी शामिल है जिससे शरीर को पोषण मिलता है और एक्ट्रा फैट कम करने में मदद मिलती है.
PC: Instagram
ये भी देखें
क्या आप जानते हैं कटरीना कैफ के नाम का मतलब? जानकर रह जाएंगे हैरान
इन आसान आदतों को अपनाकर आप भी जी सकते हैं लंबी और हेल्दी लाइफ
68 से 55 किलो हुईं 'बिग बॉस' एक्ट्रेस, महज 45 दिनों में आसान टिप्स से घटाया 13kg वजन
बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं? इन सुपरफूड्स को करें डाइट में शामिल