WhatsApp Image 2025 04 16 at 125941 PMITG 1744788740611

27 साल की सारा तेंदुलकर फिटनेस के लिए करती हैं ये खास एक्सरसाइज, होते हैं जबरदस्त फायदे 

AT SVG latest 1

17 Apr 2025

Credit: Instagram

SnapInstato 479487404 18492719716050867 4840840541411098406 nITG 1744776228427

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

Screenshot 2025 04 16 092151ITG 1744776236306

सारा अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है. इसके लिए वो जिम में पसीना बहाने से लेकर योगा तक करती हैं.

Screenshot 2025 04 16 092121ITG 1744776237834

सारा रोजाना जिम जाती है. जहां वह वेट ट्रेनिंग, फंक्शन ट्रेनिंग, हाई इंटेंसिटी ट्रेनिंग करती हैं. जिसके फोटो और वीडियो वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Screenshot 2025 04 16 092215ITG 1744776234624

अब सारा ने अपने इंस्टा स्टोरी में पिलाटीज एक्सरसाइज की स्टोरी की थी.

woman 1661548 1280ITG 1744776231376

बता दें कि आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर फिटनेस फ्रीक लोगों द्वारा पिलाटीज एक्सरसाइज काफी पसंद किया जा रहा है.

yoga 7440988 1280ITG 1744776862098

पिलाटीज एक्सरसाइज अधिकतर लोग बॉडी टोन करने के लिए करते हैं. हालांकि, यह मसल्स के लिए भी काफी फायदेमंद है.

plank 1327256 1280ITG 1744776860576

इस एक्सरसाइज की मदद से आसानी से वजन को कम किया जा सकता है. यह जोड़ों के दर्द से भी राहत देता है.

fitness 4006937 1280ITG 1744776229831

पिलाटीज एक्सरसाइज का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें सारी बॉडी एक साथ काम करती है. यानी पिलाटीज करने से एक ही समय पर आपकी पूरी बॉडी का वर्कआउट हो जाता है.

pilates 2959235 1280ITG 1744776859087

यह रीढ़ की हड्डी को स्ट्रॉन्ग बनाती है और आपका बॉडी पॉश्चर को भी ठीक रखता है. पिलाटे एक्सरसाइज की खास बात ये है कि आप इसे इंजरी के दौरान भी ट्रैनर की मौजूदगी में कर सकते हैं.