एक्ट्रेस सारा अली खान को ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है.
हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक खूबसूरत मिनी-ट्रैवल व्लॉग शेयर किया है.
इस वीडियो के कैप्शन में सारा ने लिखा है, 'नमस्ते दर्शकों, पहाड़ों से लेकर समुद्र तक, भारत उतना सुंदर है जितना हो सकता है.'
फैंस को सारा का 'नमस्ते दर्शकों' बोलने का अंदाज बहुत भाता है.
वो अक्सर अपने दोस्तों और परिवार के साथ ट्रैवलिंग पर निकल जाती हैं.
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च सारा इन सारे धार्मिक स्थलों पर जाती हैं.
सारा अपनी मां के साथ दरगाह पर दुआ करने भी जाती हैं.
अपनी तस्वीरों के जरिए वो लोगों को धार्मिक एकता का संदेश देती नजर आती हैं.
सारा बाबा केदारनाथ के दर्शन करने भी जा चुकी हैं.
सारा प्रार्थना करने अक्सर चर्च भी जाती हैं.
यहां सारा गुरुद्वारे में बैठकर अरदास सुन रही हैं.