5 July 2025
Credit: Instagram/sanyamalhotra
बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Instagram/sanyamalhotra
सान्या कहती हैं कि वो आम तौर पर हफ्ते में पांच से छह बार 45 मिनट का वर्कआउट करती हैं और हर दिन अलग एक्टिविटी करती हैं.
Instagram/sanyamalhotra
तो चलिए जानते हैं सान्या के 5 दिन के वर्कआउट के बारे में जिसे आप भी अपने डेली रूटीन में अपना सकते हैं.
Instagram/sanyamalhotra
सान्या सोमवार को पैरों की एक्सरसाइज करती हैं. इसके लिए वो स्क्वैट्स, लंजिस, काफ रेज, हिप ब्रिज और स्टिफ लेग डेडलिफ्ट करती हैं.
Credit:AI
वहीं, मंगलवार को सान्या अपर बॉडी एक्सरसाइज करती हैं. इसके लिए वो वेट लिफ्टिंग के अलावा पुश-अप्स और पाइक एंकल टैप्स भी करती हैं.
Credit:Freepik
सान्या बुधवार को बॉक्सिंग या योग करना पसंद करती है. इससे उनके मसल्स बनते हैं और स्ट्रेस दूर होता है.
Instagram/sanyamalhotra
गुरुवार को एक्ट्रेस बाइसेप्स और ट्राइसेप्स पर काम करती हैं और शुक्रवार को फिटनेस क्लास लेती हैं.
Credit:pixabay
इस तरह सान्या खुद को फिट और एनर्जेटिक रहने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज करती हैं. कभी हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट करती हैं, तो कभी डांस या कैलिस्थेनिक्स जैसी बॉडी-वेट एक्सरसाइज करती हैं.
Instagram/sanyamalhotra
वहीं, योग की मदद से सान्या माइंड और बॉडी को बैलेंस करती हैं.
Instagram/sanyamalhotra