13 May 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस समीरा रेड्डी पिछले कई वर्षों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
Credit: Instagram/@reddysameera
फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के बाद भी एक्ट्रेस अपनी फिटनेस से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं. वह 46 साल की उम्र और दो बच्चों को जन्म देने का बाद भी सुपरफिट हैं.
Credit: Instagram/@reddysameera
अब सवाल ये है कि समीरा रेड्डी ऐसी फिटनेस बनाए रखने के लिए क्या करती हैं? हाल ही में उन्होंने बताया कि वह इस उम्र में फिटनेस मेंटेन रखने के लिए क्या करती हैं और क्या खाती हैं.
Credit: Instagram/@reddysameera
समीरा ने बताया कि उन्होंने अपने 46वें जन्मदिन यानी 14 दिसंबर को अपना फिटनेस रुटीन फिर से शुरू किया था और 1 जनवरी, 2025 से रेगुलर वर्कआउट शुरू किया.
Credit: Instagram/@reddysameera
समीरा ने खुलासा कि उन्हें समझ आ गया है कि बार-बार वजन बढ़ना और फिर उसे घटना अच्छा तरीका नहीं है, इसलिए उन्होंने लंबे समय तक फिट रहने और शरीर को मजबूत बनाने पर ध्यान देना शुरू किया.
Credit: Instagram/@reddysameera
अपनी डाइट का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह ऐसा खाना खाती हैं जो बैलेंस्ड हो. वे कोई भी चीज खाना नहीं छोड़ती हैं, जैसे कार्बोहाइड्रेट.
Credit: Instagram/@reddysameera
इसके बजाय, वह थोड़ा-थोड़ा खाती हैं और अपनी एक्सरसाइज के हिसाब से खाना तय करती हैं. उनका मकसद सिर्फ पतली दिखना नहीं, बल्कि खुद को मजबूत और कॉनफिडेंट महसूस करना है.
Credit: Instagram/@reddysameera
समीरा ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि हमें खुद का सबसे बड़ा सपोर्टर बनना चाहिए और हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए. वह कहती हैं कि ऐसे लक्ष्य तय करें जो सच में पूरे किए जा सकें.
Credit: Instagram/@reddysameera
समीरा का मानना है कि हमेशा फिट और हेल्दी रहने के लिए बैलेंस्ड आदतें और खुद से प्यार जरूरी है. जल्दी वजन घटाने वाले नुस्खे या सख्त डाइट से ऐसा टिककर नहीं किया जा सकता.
Credit: Instagram/@reddysameera