बीमारी के बावजूद समांथा ने जिम में दिखाया दम, ले रही हैं ये डाइट
ऐक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु फिटनेस फ्रीक हैं.
PC:Instagram
वो खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं और अपने वर्कआउट विडियो और तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
PC:Instagram
वो अपने फैन्स को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं.
PC:Instagram
हाल ही में समांथा ने हैवी वर्कआउट करते हुए एक विडियो शेयर किया.
PC:Instagram
इस विडियो में समांथा जिम में पुलअप्स करती दिख रही हैं.
PC:Instagram
विडियो के कैप्शन में उन्होंने ऑटोइम्यून डाइट का भी जिक्र किया है.
PC:Instagram
समांथा ने कुछ समय पहले बताया था कि वो ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस से जूझ रही हैं.
PC:Instagram
इस बीमारी में इम्यून सिस्टम गलती से आपके शरीर पर अटैक करने लगता है और स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगता है.
PC:Instagram
इस बीमारी में खानपान पर काफी ध्यान देना पड़ता है. इसमें मरीज को ज्यादा से ज्यादा सब्जियां, अंकुरित अनाज और फल खाने की सलाह दी जाती है.
PC:Instagram
ये भी देखें
गर्मी के कारण बाल हो गए हैं बेजान, तो इस तरह से लगाए दही
प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल लेवल? इन टिप्स से मिलेगी मदद
फैटी लिवर की समस्या के लिए फायदेमंद माने जाते हैं ये फ्रूट्स, रोज जरूर खाएं
गर्मियों में इस तरह से चेहरे पर लगाएं नारियल तेल, खिल उठेगा चेहरा