स्लिम और फिट दिखने के लिए Samantha लेती हैं ये खास डाइट, आप भी अपनाएं

6 Aug 2025

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की एक्टिंग के साथ उनके परफेक्ट फिगर के भी लोग दीवाने हैं. वो अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं.

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

सामंथा ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोजाना एक्सरसाइज से ज्यादा एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट लेना उनकी हेल्द के लिए जरूरी हो गया है. चलिए उनकी डाइट हैबिट्स के बारे में जानते हैं. 

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस रोजाना एक जैसा ही खाना खाती हैं, क्योंकि इससे फूड स्ट्रेस कम होता है. एक जैसे खाना खाने से हमारा डाइजेशन सिस्टम बेहतर हो जाता है और उसे आसानी से पचा लेता है.

रोजाना एक जैसा खाना

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

'द फैमिली मैन' एक्ट्रेस खासतौर पर क्रूसिफेरस सब्जियां खाती हैं, इनमें ब्रोकोली, फूलगोभी, पत्तागोभी, केल, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, शलजम, मूली जैसी सब्जियां आती हैं.

क्रूसिफेरस सब्जियां 

Photo: freepik

सामंथा शुगर और ग्लूटन से दूर रहती हैं और कभी मीठे की क्रेविंग्स होती भी है तो वो शुगर फ्री चॉकलेट खाती हैं. इसके अलावा वो ग्लूटन फ्री चीजें अपनी डाइट में शुमार करती हैं. 

मीठे पर फुल स्टॉप

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

 समांथा चीट डे फॉर्मूला नहीं मानती हैं, वो रोजाना एक जैसा ही खाना खाती हैं. इससे गट हेल्थ ठीक होती है और क्रेविंग्स पर भी कंट्रोल होता है.

नो चीट डे फॉर्मूला 

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

इन सबके अलावा वो खूब सारा पानी पीती हैं और अपनी बॉडी को हाईड्रेट रखती हैं. पानी पीने से पेट भी साफ रहता है और इससे स्किन भी ग्लोइंग होती है. 

खूब सारा पानी पीती हैं

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

सामंथा के खाने में हल्दी,घी के अलावा कोल्ड-प्रेस्ड तेल और अजवाइन का इस्तेमाल किया जाता है. अजवाइन गट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

हल्दी और घी

Photo:INSTAGRAM/@samantharuthprabhuoffl

सामंथा की एंटी-इंफ्लेमेट डाइट में अकाई बेरीज शामिल हैं. दरअसल, अकाई बेरीज में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स अधिक मात्रा में होता है, इसलिए इसे सुपरफूड कहते हैं.

अकाई बेरीज 

Photo: AI-generated