सलमान की हीरोइन भाग्यश्री कोर को मजबूत करने के लिए करती हैं ये खास एक्सरसाइज, आप भी करें

7 July 2025

Credit: Instagram/Bhagyashree

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री 56 साल की हैं और अभी भी वह जिस तरह से एक्टिव और फिट हैं वो काबिल ए तारीफ है.

Credit: Instagram/Bhagyashree

एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हैं पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से कनेक्ट रहती हैं और अक्सर फिटनेस टिप्स और सीक्रेट्स शेयर करती रहती हैं.

Credit: Instagram/Bhagyashree

हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कोर के मसल्स को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज बताई हैं.

Credit: Instagram/Bhagyashree

इस एक्सरसाइज को करने के लिए पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं. उसके बाद अपने पैरों को 90 डिग्री तक उठाने की कोशिश करें. शुरुआत में अगर आपके पैर  90  डिग्री नहीं उठ पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, जितना हो सके उतना ही उठाएं.

Credit: Instagram/Bhagyashree

भाग्यश्री का कहना है कि इस एक्सरसाइज को करने से कोर मसल्स मजबूत होता है और हिप की मोबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहती है.

Credit: Instagram/Bhagyashree

पेट और कमर के बीच का हिस्सा यानी कोर, हमारे शरीर का मुख्य हिस्सा होता है. इसे मजबूत रखना बेहद जरूरी है. चाहे बैठना हो, या खड़ा होना हो, या झुकना हो, हर काम में कोर मसल्स का भी रोल होता है.

Credit: Instagram/Bhagyashree

आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि इस लेग रेज एक्सरसाइज को करने के क्या फायदे हैं.

Credit: Instagram/Bhagyashree

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर पेट और कमर की मसल्स मजबूत होती हैं, तो रीढ़ की हड्डी को अच्छा सहारा मिलता है और चोट लगने का खतरा भी कम हो जाता है

कोर मसल्स मजबूत होते हैं

Credit: Instagram/Bhagyashree

एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह की एक्सरसाइज करने से  पेट और कमर की मसल्स मजबूत होती हैं, तो वहीं रीढ़ की हड्डी को भी सहारा मिलता है, जिससे शरीर के किसी एक हिस्से पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता.

पोस्चर ठीक होता है

Credit: Instagram/Bhagyashree