सलमान की हीरोइन भाग्यश्री ने बनाई नो शुगर आइसक्रीम, वजन बढ़ने की नहीं होगी टेंशन

सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री आज फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स के साथ हमेशा कनेक्ट रहती हैं. 

PC: Bhagyashree Instagram

भाग्यश्री इंस्टाग्राम पर 'ट्यूसडे टिप विद बी' नाम की सीरीज में हर मंगलवार को अपने फैन्स के साथ हेल्दी रेसिपीज, डाइट और वर्कआउट से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं. 

PC: Bhagyashree Instagram

हाल में ही भाग्यश्री ने अपने एक वीडियो में हेल्दी आइसक्रीम बनाने का तरीका बताया. 

PC: Bhagyashree Instagram

आइसक्रीम तो हर किसी को पसंद होती है लेकिन चीनी और कार्ब्स की वजह से यह सेहत के लिए उतनी हेल्दी नहीं है. 

PC: Bhagyashree Instagram

लेकिन भाग्यश्री ने अपने फैन्स के साथ आइसक्रीम की ऐसी रेसिपी शेयर की जिसे जानकर आप भी उसे ट्राई करने में मजबूर हो जाएंगे. 

PC: Bhagyashree Instagram

उन्होंने एक वीडियो में इस आइसक्रीम को बनाने का तरीका बताया. वो कहती हैं, 'आज ट्यूसडे टिप में बनाएंगे हेल्दी और यमी मेरी नो शुगर वाली कुल्फी'

PC: Bhagyashree Instagram

'इसमें थोड़ा सा काजू, बादाम, खजूर, केसर, इलायची को आधे कप दूध में एक घंटे के लिए भिगाकर रखिए.'

PC: Bhagyashree Instagram

इसके बाद ये सारी चीजें 100 ग्राम पनीर के साथ ब्लेंड कर लें. फिर इसे एक कंटेनर में डालकर रात भर के लिए फ्रीज कर दें. अब अगले दिन इसे काजू-बादाम से गार्निश कर एंज्वॉय कीजिए.

PC: Bhagyashree Instagram

आपको बता दें कि इस कुल्फी में पनीर, ड्राई फ्रूट्स और दूध जैसी हेल्दी चीजें हैं जो प्रोटीन और हेल्दी फैट्स देती हैं. ऐसे में जो लोग मीठा पसंद करत हैं उनके लिए ये कुल्फी एक बेहद हेल्दी ऑप्शन हो सकती है. 

PC: Bhagyashree Instagram