वजन घटाने के लिए डाइट में बढ़ाना है प्रोटीन तो अपनाएं भाग्यश्री की ये डिश, चाट जाएंगे प्लेट

PC: Bhagyashree Instagram

एक्ट्रेस भाग्यश्री भले ही फिल्मों से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स से कनेक्ट रहती हैं. 

PC: Bhagyashree Instagram

भाग्यश्री 56 साल की हैं लेकिन वो 36 की नजर आती हैं. इसका कारण है कि वो खुद को फिट रखने के लिए अपने खानपान का ध्यान और वर्कआउट करती हैं. 

PC: Bhagyashree Instagram

भाग्यश्री के इंस्टाग्राम पर करीब 25 लाख फॉलोअर्स हैं और वो इस पर अपने फैन्स को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स देती रहती हैं. 

PC: Bhagyashree Instagram

भाग्यश्री इंस्टाग्राम पर 'ट्यूसडे टिप' नाम की सीरीज भी चलाती हैं जिसमें वो अपने फैन्स के साथ हेल्दी रेसिपी, डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल से जुड़े कन्टेंट शेयर करती हैं. 

PC: Bhagyashree Instagram

कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी डाइट में प्रोटीन को बढ़ाने और हेल्दी स्नैकिंग के लिए एक बेहतरीन डिश की रेसिपी शेयर की थी. 

PC: Bhagyashree Instagram

इस डिश को उन्होंने खुद बनाकर तैयार किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बताती हैं, 'यमी-यमी स्नैक जो हैं प्रोटीन से भरपूर, आएं आज ट्यूसडे टिप में उनकी तैयारी करें.'

PC: Bhagyashree Instagram

इस डिश के लिए उन्होंने मटर, पनीर, अदरक, हरी मिर्च और कुछ मसालों का इस्तेमाल किया. भाग्यश्री बताती हैं, एक चम्मच देसी घी में हम पीसी हुई मटर को भून लेंगे. 

PC: Bhagyashree Instagram

'अब इसमें डालेंगे एक चम्मच चाट मसाला, आधा चम्मच अमचूर, आधा चम्मच गर्म मसाला, आधा चम्मच सब्जी मसाला, आधा चम्मच जीरा पाउडर और स्वादानुसार नमक.' 

PC: Bhagyashree Instagram

'भूनन के बाद इसमें मिलाएंगे पनीर और हरा धनिया. इसके बाद इसे ओट्स पाउजर के साथ बाइंड कर लेंगे और फिर शैलो फ्राई करने के बाद आपकी प्रोटीन पैटीस तैयार हैं.' 

PC: Bhagyashree Instagram