क्या दौड़ने से वाकई घुटने खराब हो जाते हैं? हड्डियों के डॉक्टर ने बताया

23 Apr 2025

By: Aajtak.in

हमारे पैर की छोटी-छोटी उंगलियों से लेकर कंधों, कूल्हों और घुटनों तक हमारे जॉइंट्स हमेशा मूवमेंट करते रहते हैं. 

Credit: Freepik

चाहे हम चल रहे हों, दौड़ रहे हों या बस अपने जूतों के फीते बांधने के लिए झुक रहे हों सभी जॉइंट्स मूव करते हैं. 

Credit: Freepik

ऐसे में अगर हम उनकी सही ढंग से देखभाल नहीं करते हैं, तो उम्र बढ़ने के साथ गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: Freepik

लोग उनका ध्यान रखने के लिए तरह-तरह की चीजें फॉलो करते हैं. इन सबके बीच जॉइंट्स, खासकर घुटनों को लेकर कई तरह की बातें सामने आती हैं. 

Credit: Freepik

इनमें से एक यह है कि दौड़ने से घुटने खराब होते हैं. यह बात सच है या मह एक मिथक है इससे पर्दा विजेशी डॉ. वेंडी होल्डन ने उठाया.

Credit: Freepik

डॉ. होल्डन के अनुसार, नियमित रूप से दौड़ने से जॉइंट्स/जोड़ों को मजबूत रखने में मदद मिल सकती है, बशर्ते आप इसे सही तरीके से करें.

Credit: Freepik

वह कहती हैं, 'समस्या तब आती है जब लोग जरूरत से ज्यादा दौड़ते हैं, गलत जूते पहनते हैं या लगातार कठोर सतहों पर दौड़ते हैं.'

Credit: Freepik

अगर आपने हाल ही में दौड़ना शुरू किया है तो  धीरे-धीरे शुरुआत करें और अच्छे जूते पहने. अगर आप दौड़ने के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करते है तो आपके घुटने लंबे समय तक सुरक्षित रह सकते हैं.

Credit: Freepik

ऐसे में दौड़ने से आपके घुटने खराब हो सकते हैं, लेकिन अगर आप सही ढंग से ना दौड़ें या हद से ज्यादा दौड़ेंगे. 

Credit: Freepik

अगर आप सही ढंग से दौड़ते हैं, तो आप इससे और ज्यादा स्वस्थ होंगे. 

Credit: Freepik