30 July 2025
Photo: Instagram/@rubinadilaik
टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की खूबसूरती और फिटनेस की तारीफ करते लोग थकते नहीं है.
Photo: Instagram/@rubinadilaik
दो बेटियों की मां बनने के बाद भी रुबीना ने जिस तरह से अपनी फिगर मेंटेन की है वह काबिल-ए-तारीफ है. लेकिन एक दौर ऐसा था जब एक्ट्रेस जीरो फिगर पाना चाहती थीं और उसे पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया.
Photo: Instagram/@rubinadilaik
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में खुलकर बात की और अपने शुरुआती करियर के एक बुरे और मुश्किल दौर के बारे में बताया, जब उन पर पतला दिखने का दबाव था.
Photo: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर जीरे फिगर पाना चाहती थीं. वह बोलीं, 'मेरे ऊपर पतला दिखने का दवाब इस हद तक था कि मैंने पूरे एक साल तक उबले हुए पालक का सूप पिया और न्यूट्रिशन पर काम किया. मैंने खुद से वादा किया- मैं साइज जीरो तक पहुंचूंगी.'
Photo: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना के मुताबिक उन्होंने अपना वादा पूरा तो किया लेकिन इससे उनकी हेल्थ और मनोबल पर उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा बुरा असर पड़ा.
Photo: Instagram/@rubinadilaik
उन्होंने बताया कि वह बहुत बीमार और पीली दिखने लगी थी. उनकी एनर्जी बहुत कम हो गई थी. उनके चेहरे पर इसके बुरे साइडइफेक्ट्स दिखे.
Photo: Instagram/@rubinadilaik
एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा करना सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है. इससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है क्योंकि सूप में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स अच्छी मात्रा में नहीं होते.
Photo: GettyImages
ऐसा करने से मसल्स कमजोर होती है. प्रोटीन की कमी से मसल्स टूटने लगते हैं और शरीर कमजोर हो जाता है. इतना ही नहीं इम्युनिटी भी वीक हो जाती है.
Photo: Freepik
कैल्शियम और विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. आयरन और बी12 की कमी से खून की कमी (एनीमिया) हो सकती है.
Photo: AI
लंबे समय तक पोषण की कमी से हार्मोन पर असर पड़ सकता है. फाइबर की कमी से कब्ज और डाइजेशन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
Photo: Instagram/@rubinadilaik
इन सभी के साथ ही बाल और स्किन की समस्या भी देखने को मिलती है. दरअसल, जरूरी फैटी एसिड और विटामिन की कमी से बाल झड़ने लगते हैं और स्किन रूखी भी हो जाती है. पोषण की कमी दिमागी थकान, चिड़चिड़ापन और डिप्रेशन भी बढ़ सकता है.
Photo: Freepik