07 Mar 2025
By: Aajtak.in
आजकल भारतीय लोग अपने बच्चों को यूनिक नाम देना चाहते हैं. इसके चलते वे लोग अपने नन्हे-मुन्नों को विदेशी नाम देने में भी नहीं कतराते हैं.
Credit: Freepik
जहां एक तरफ लोग बच्चों को विदेशी नाम दे रहे हैं, वहीं आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो उन्हें भारतीय संस्कृति और देवी-देवताओं से जुड़े नाम देना पसंद करते हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो रुबीना दिलैक से इंस्पायर हो सकते हैं. उन्होंने अपनी बेटियों को ना केवल यूनिक नाम दिया है बल्कि ये भारतीय संस्कृति से भी जुड़े हैं.
Credit: Freepik
एक्ट्रेस को अपने पति से चेतावनी मिली थी कि उन्हें अपने बच्चों के लिए कोई भी विदेशी नाम नहीं चाहिए.
Credit: Freepik
रुबीना दिलैक के घर ट्विंस बेटियों का जन्म हुआ था.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना और उनके पति अभिनव से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आखिर कैसे उन्होंने अपनी बेटियों को इधा और जीवा जैसे यूनिक नाम दिए.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
इस पर रुबीना और अभिनव ने बताया कि 'हमने सातवें महीने से ही नाम ढूंढना शुरू कर दिया था. हम दोनों का पहले से ही डिसाइड किया हुआ था कि नाम हिंदी ही होने चाहिए.'
Credit: Instagram/@rubinadilaik
इसके साथ ही उन्होंने यह भी तय किया था कि नाम का बेस संस्कृत हो, ज्यादा से ज्यादा दो शब्दों का नाम हो. इस तरह के पैरामीटर्स तय करने के बाद उन्होंने इन नामों का चुनाव किया.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
अभिनव ने बताया कि, 'मैंने रुबीना को साफ और सीधे शब्दों में बोला था कि मुझे हाइब्रिड (आधा किसी देश का आधा हिंदी का) नाम नहीं चाहिए. मैं चाहता था कि नाम हमारे देश और संस्कृति से जुड़े होने चाहिए.'
Credit: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना ने बताया कि वह रिसर्च करके एक बार में कम से कम 10 से 15 नाम लिखती थीं और अभिनव उन नामों को रिव्यू करते थे.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
एक्ट्रेस हंसते-हंसते बताती हैं कि उन्हें जब अभिनव नामों को रिव्यू करते थे तब उन्हें उस तरह का डर लगता था जैसे कभी स्कूल-कॉलेज के जमाने में टीचर के चेक करने पर लगता था.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना और अभिनव के मुताबिक, 'इधा पहला नाम था जो दोनों को बहुत पसंद आया था और उन्होंने तय कर लिया था कि एक बेटी को वे यही नाम देंगे.'
Credit: Instagram/@rubinadilaik
हालांकि, दूसरी बेटी के नाम के लिए वह सिया और जीवा में कंफ्यूज थे. रुबीना बताती हैं कि अभिनव की मम्मी का कहना था कि सिया यानी सीता माता को 14 वर्ष वनवास मिला था.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
ऐसे में वहां से अभिनव की मम्मी वो इंस्पिरेशन नहीं लेना चाहती थीं इसलिए उन्होंने दूसरी बेटी का नाम जीवा रखा. 'जीवा' देवी दुर्गा का दूसरा नाम है, जो शक्ति का प्रतीक है.
Credit: Instagram/@rubinadilaik
रुबीना बताती हैं कि इधा मां सरस्वती से इंस्पायर्ड है, जिसका मतलब समृद्धि होता है. वहीं जीवा का मतलब लाइफलाइन होता है.
Credit: Instagram/@rubinadilaik