रोहित शर्मा के साथ रितिका सजदेह का वेकेशन, कैरी किया करोड़ों का बैग 

21 Mar 2025

By: Aajtak.in

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

फील्ड्स पर हिटमैन को सपोर्ट करती नजर आने वाली रितिका का स्टाइल और फैशन बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देता है. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

वह भी ग्लैमर वर्ल्ड की एक्ट्रेस की तरह महंगे-महंगे आउटफिट्स और बैग्स कैरी करती हैं. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

इन दिनों वह रोहित और बेटी समायरा के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. इस बीच उनकी एक पुरानी वेकेशन से फोटो वायरल हो रही है. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

इस तस्वीर से ज्यादा रितिका ने जो बैग कैरी किया है उसकी कीमत की चर्चा हो रही है. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

तस्वीर में रितिका को ब्लैक स्कर्ट और ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप पहने देखता जा सकता है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

उन्होंने अपने इस वेकेशन आउटफिट के साथ सेंट लॉरेंट ब्रांड का बैग ब्राउन कलर का बैग कैरी किया. इस लेदर बैग की कीमत 2,60,066 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

हिटमैन की बात करें तो वह ग्रे कलर के शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप और चश्मा लगाया हुआ है. 

Credit: Instagram/@ritssajdeh

बेबी समायरा पिंक कलर के आटफिट में बेहद क्यूट लग रही है.  

Credit: Instagram/@ritssajdeh