5 Sep 2025
Photo:Instagram/@rohitsharma45, X/@jod_insane
इंडियन क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं और वो इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं, बल्कि फिटनेस की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं.
Photo:Instagram/@rohitsharma45
38 साल की उम्र में रोहित ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए हैं.
Photo:Instagram/@rohitsharma45
रोहित ने IPL 2025 के बाद लंबा ब्रेक लिया था और कुछ महीनों बाद ही वो एकदम फिट हो गए हैं.उन्होंने 1-2 नहीं बल्कि पूरे 20 किलो वजन कम किया है.
Photo:Instagram/@rohitsharma45
95 से उनका वेट अब 75 किलो हो गया है और अपनी फिटनेस के दम पर ही उन्होंने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई के नए ब्रोंको टेस्ट को आसानी से पास कर लिया है.
Photo:Instagram/@rohitsharma45
सोशल मीडिया पर रोहित के डाइट चार्ट का खुलासा हो गया है, जिसकी मदद से उन्होंने वेट लॉस किया है.आइए जानते हैं कि रोहित की इस स्पेशल डाइट चार्ट में क्या-क्या है.
Photo:X/@jod_insane
इस चार्ट के मुताबिक, वो सुबह 7 बजे बादाम और स्प्राउट सलाद खाते थे और नाश्ते में ओट्स और फल लेते थे.
Photo:Instagram/@rohitsharma45
लंच में सब्जी, दाल, चावल और सलाद खाते थे और फिर ईवनिंग स्नैक्स में फ्रूट स्मूदी और ड्राय फ्रूट्स थे.
Photo:Instagram/@rohitsharma45
रात के समय खाने में रोहित पनीर और सब्जी खाते थे और सोने से पहले वो दूध और मिक्स नट्स लेते थे.
Photo:Instagram/@rohitsharma45
अगर आप भी रोहित की डाइट की मदद से वेट लॉस करना चाहते हैं तो एक बार अपने डॉक्टर या फिटनेस कोच से सलाह जरूर लें. हर डाइट हर बॉडी पर सूट नहीं होती है, इसलिए सलाह लेना अहम है.
Photo:Instagram/@rohitsharma45