घूमने की बात की जाए तो दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में रहने वाले लोगों की पहली पसंद ऋषिकेश होती है.
Credit: Credit name
ऋषिकेश का ट्रिप प्लान करते समय आपको रहने के लिए महंगी जगहों की बुकिंग करने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आप एक बजट ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप फ्री तो रह ही सकते हैं.
Credit: Credit name
ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे स्थित गीता भवन में आप फ्री में रह सकते है. इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं.
Credit: Credit name
गीता भवन के अंदर काफी बड़ा हॉल भी है जहां बैठकर आप योग और मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
Credit: nomadgirl_journal
यहां सिर्फ शाकाहारी भोजन ही बनता है. ब्रेक फास्ट में यहां आप, पूरी, सब्जी और बाकी लोकल चीजें मात्र 30 रुपए में खा सकते हैं. वहीं, डिनर में आपको यहां रोटी, सब्जी, दाल और चावल मिलेगा जिसकी कीमत मात्र 50 रुपए है.
Credit: Credit name
अगर आपको पढ़ने का शौक है तो गीता भवन में ही आपको धार्मिक और आयुर्वेदिक दवाइयों से जुड़ी कई पुस्तकें मिल जाएंगी. यहां आप घंटों बैठकर इन पुस्तकों को पढ़ सकते हैं.
Credit: Credit name
इस आश्रम में आयुर्वेदिक डिपार्टमेंट भी है. आश्रम की वेबसाइट के मुताबिक, यहां पर कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयां भी बनाई जाती हैं जिसके लिए पवित्र गंगाजल और हिमालय की जड़ीबूटियों का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Credit name
तो अगर आप ऋषिकेश का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो बजट स्टे के लिए गीता भवन में रह सकते हैं और आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Credit: nomadgirl_journal