26 Mar 2025
By: Aajtak.in
रेखा, बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वह बढ़ती उम्र में दिन-ब-दिन जवान हो रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. लगभग सात दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली रेखा ने अपने लुक से आज भी फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
चटक गुलाबी रंग का एथनिक आउटफिट और भारी भरकम जूलरी में सजी रेखा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ और सिर्फ एक नंबर है.
Credit: Instagram/@dabbooratnani
तस्वीरों में 70 वर्षीय एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया गुलाबी रंग का खूबसूरत अनारकली पहना था.
Credit: Instagram/@dabbooratnani
उनके अनारकली सूट को गोल्ड एम्ब्रॉयडरी और शानदार जरी के काम से सजाया गया था. कुर्ते की अनारकली स्कर्ट को फ्लोरल मोटिफ्स और पैस्ले पैटर्न से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@dabbooratnani
कुर्ते के ब्लाउज वाले पोर्शन में गोल्डन कलर का बेहद खूबसूरत ब्रोकेड डिजाइन था. इसकी स्लीव्स कोहनी तक थीं, जिस पर नाजुक कढ़ाई की गई है.
Credit: Instagram/@dabbooratnani
रेखा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए अनारकली को चूड़ीदार पजामी के साथ पहना, जिस पर बारीक गोल्ड डीटेलिंग की गई थी.
Credit: Instagram/@dabbooratnani
उन्होंने अपने सिर को गोल्डन कढ़ाई और झिलमिलाते जरी के काम से सजे दुपट्टे के साथ खूबसूरती से ढंका.
Credit: Instagram/@dabbooratnani
रेखा ने इसके साथ मल्टी-लेयर्ड्स कुंदन, पन्ना और पर्ल नेकलेस पहना. इसके साथ-साथ वह कुंदन-जड़ित माथा पट्टी, मांग टीका, झुमके, नथ और ढेर सारी चूड़ियां पहने नजर आईं.
Credit: Instagram/@dabbooratnani
उन्होंने हाथों में हाथ फूल और बाजूबंद भी पहने थे. रेखा ने अपने बालों को एक स्लीक चोटी में बांधा था, जिसे क्रिस-क्रॉस पैटर्न में गोल्डन गोटा लेस के साथ खूबसूरती से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@dabbooratnani