हर व्यक्ति चाहता है कि उसे पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में भी सफलता मिले. लेकिन कई बार व्यक्ति को अपनी मेहनत के अनुसार सफलता नहीं मिल पाती.
ऐसे में कई बार लोग काफी ज्यादा निराश हो जाते हैं और इनके बाकी बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. इस स्थिति में निराश होने की बजाय जानना काफी जरूरी है कि ऐसा क्यों हो रहा है.
हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी ग्रोथ को रोकते हैं.
हार जाने के डर से लोग अक्सर रिस्क नहीं लेते और नए अवसरों को एक्सप्लोर नहीं करते हैं. हार का डर लोगों की ग्रोथ को भी रोकता है.
अपने व्यक्तित्व और अपनी क्षमता को पहचानना ही आत्म-जागरूकता है. जो लोग अपनी स्ट्रेंथ और कमजोरी को नहीं समझते उनकी पर्सनल ग्रोथ रुक जाती है.
बहुत से लोग चीजों को लास्ट मूमेंट पर टाल देते हैं जिससे उनकी ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है. इससे आपको नए अवसर नहीं मिल पाते हैं ग्रोथ भी काफी धीरे होती है.
जब आप ऐसे लोगों के आसपास रहते हैं जो नेगेटिव हो और आपको किसी भी चीज में सपोर्ट ना करे तो इससे भी आपकी ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है.
कंफर्ट जोन से बाहर ना निकलना भी आपकी ग्रोथ पर बुरा असर डालता है. इससे आप नई चीजों और अवसरों को एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं.
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें जिंदगी में बदलाव काफी पसंद नहीं होते. इस तरह के लोग एक ही चीज में लगे रहते हैं और दूसरी चीज को ट्राई तक नहीं करते. इससे भी आपकी ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है.