26 October 2022

48 की रवीना टंडन ऐसे रहती हैं फिट, ये है उनकी खूबसूरती का राज

(Credit: Instagram/raveenatandon)

90 के दशक की मशहूर और हिट एक्ट्रेस रवीना टंडन 48 साल की हो चुकी हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना को देखकर कोई भी उनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता क्योंकि वह अभी भी बेहद ग्लैमरस और फिट हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना भले ही 48 साल की हो गई हों लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती और फिटनेस को कोई तोड़ नहीं है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना अपने आपको खूबसूरत और फिट बनाए रखने के लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने डेली रूटीन के बारे में बताया था.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना टंडन अपनी डाइट में दाल, भाजी, सलाद, रोटी, चावल जरूर शामिल करती हैं. इसके अलावा वह रोजाना दही भी खाती हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना रोजाना नारियल पानी पीती हैं. वह मीठी ड्रिंक्स और पैक्ड ड्रिंक्स से पूरी तरह दूर रहती हैं. 

(Credit: Instagram/raveenatandon)


रवीना टंडन ने अपने खुलासा किया था कि उन्हें चीज और बटर काफी पसंद है. हालांकि वह अपने खाने की मात्रा का ध्यान रखती हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

इम्यूनिटी सही रखने के लिए काढ़ा पीती हैं. उसमें अजवाइन, लौंग, काली मिर्च और अदरक मिलाती हैं. 

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना डेली रूटीन में फल और हरी सब्जियां काफी अधिक खाती हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

चीट मील में वह मां के हाथ की नारियल-घी से बनी बर्फी खाती हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रविना को स्विमिंग काफी पसंद है और यह उनकी पसंदीदा एक्सरसाइज है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)


रवीना को वेट ट्रेनिंग की अपेक्षा कार्डियो करना काफी पसंद है. वह रनिंग-जॉगिंग-स्विमिंग-होम वर्कआउट को रूटीन में शामिल करती हैं. 

(Credit: Instagram/raveenatandon)


रवीना को बॉडी मसाज कराना बहुत पसंद है. उनके मुताबिक, उम्र बढ़ने के साथ ऑयल मसाज बॉडी के लिए काफी जरूरी होती है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना रोजाना योग भी करती हैं जो कि उनकी खूबसूरती और फिटनेस का सीक्रेट है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना कम से कम 8 घंटे जरूर सोती हैं. कुछ भी हो जाए वह नींद से समझौता नहीं करतीं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)