'मखमली' पैरों के लिए अपनाएं रश्मिका मंदाना का ये फुट केयर सीक्रेट, नहीं जाना पड़ेगा सैलून

21 july 2025

Photo: Instagram/@rashmika_mandanna

'पुष्पा गर्ल' रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग के साथ ब्यूटी के लिए भी फैंस के बीच फेमस हैं. रश्मिका खुद को फिट रखती हैं और इसके साथ ही वो अपनी ब्यूटी का भी खास ख्याल रखती हैं.

Photo: Instagram/@rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वो रोजाना नमक का इस्तेमाल करती हैं जिससे उनकी थकान दूर होती है और पैर भी सॉफ्ट होते हैं.

Photo: Instagram/@rashmika_mandanna

 शूटिंग, ट्रैवलिंग और हैक्टिव वर्क शेड्यूल की वजह से उन्हें पैरों में थकान महसूस होती है. हालांकि वो फुटकेयर के लिए लाखों रुपये खर्च नहीं करती हैं, बल्कि नमक का इस्तेमाल करती हैं.

Photo: Instagram/@rashmika_mandanna

बिजी शेड्यूल के बावजूद वो अपने फुटकेयर के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं. रश्मिका रोजाना अपने पैरों को मुलायम और हेल्दी रखने के लिए स्पा नहीं बल्कि एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करती हैं. 

Photo: Instagram/@rashmika_mandanna

रश्मिका गर्म पानी में एप्सम सॉल्ट डालकर उसमें अपने पैरों को डूबाकर रखती हैं और 10 से 15 मिनट के बाद उन्हें साफ पानी से धो लेती हैं. इससे उनकी सारी थकावट मिट जाती है.

Photo: AI-generated

 दरअसल, ये कोई नमक नहीं बल्कि मैग्नीशियम सओर सल्फेट का एक मिनरल कंपाउंड होता है, जिसे एप्सम सॉल्ट कहते हैं.रश्मिका ने बताया कि ऐसा करने से पैरों से सारी थकान दूर होती है और मसल्स भी रिलेक्स हो जाती हैं.

Photo: AI-generated

एक मुट्टी एप्सम सॉल्ट को आप गुनगुने पानी में डाल दें और उसमें पैरों को 15 से 30 मिनट तक डालकर रख दें. ऐसा करने से पैर सॉफ्ट भी होते हैं और दर्द भी खत्म हो जाता है. 

Photo: Instagram/@rashmika_mandanna

सबसे अच्छी बात ये है कि ये अच्छा और सस्ता फुटकेयर रुटीन है. दरअसल, मार्केट में एप्सम सॉल्ट का एक छोटा पैकेट 50 रुपये से 100 रुपये तक में मिल जाता है.

Photo: AI-generated

एप्सम सॉल्ट के अलावा रश्मिका मंदाना का मानना है कि पैरों को डेली मॉइस्चराइज करना चाहिए. इससे हमारे पैरों की नमी बनी रहती है.

Photo: Instagram/@rashmika_mandanna