सस्ती सी ब्लैक ड्रेस में  राशा थडानी, खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर    

17 Mar 2025

By: Aajtak.in

अपनी मां रवीना टंडन यानी बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल की तरह ही राशा थडानी भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए सुर्खियों में हैं. उनका आइटम सॉन्ग उइ अम्मा भी खूब वायरल हो चुका है.

Credit: Instagram/@rashathadani  

अपना करियर शुरू करते ही राशा ने अपने स्टाइल और फैशन से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. 

Credit: Instagram/@rashathadani  

वह एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने नजर आती हैं. इसका लेटेस्ट उदाहरण हमें राशा की बर्थडे पार्टी में देखने को मिला. 

Credit: Instagram/@rashathadani  

राशा ने अपनी बर्थडे पाटी के लिए ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस चुनी, जो बोल्ड और फैशनेबल थी.  

Credit: Instagram 

जारा ब्रांड की इस बॉडी-हगिंग ब्लैक ड्रेस में एसिमट्रिक डिजाइन था, जिसके साथ एक ड्रेप्ड सिल्हूट था जो उनके फिगर पर खूबसूरती से फिट हो रहा था. 

Credit: Instagram 

राशा की इस स्ट्रेचेबल ब्लैक बर्थडे मिडी ड्रेस में  ऑफ-शोल्डर डिजाइन था और कमर पर भी कट-आउट था. यह उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था.

Credit: Instagram 

इस ड्रेस की कीमत महज 3,550 रुपये है. आप भी इस ड्रेस को बिना बजट को बिगाड़े खरीद सकती हैं. 

Credit: Instagram 

राशा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए स्टाइलिश तरीके से हार्ट शेप वाला एक शिमरी बैग कैरी किया. 

Credit: Instagram 

उन्होंने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. वह कानों में स्टड्स और अंगूठी पहने दिखीं. 

Credit: Instagram