वजन घटाने में कमाल दिखाएगी कलौंजी! इन 4 तरीकों से इस्तेमाल कर पिघलेगी जिद्दी चर्बी

01 Aug 2025

Photo: AI generated

आज के जमाने में ऐसे बहुत से लोग हैं जो मोटापे से परेशान हैं और जल्द-जल्द फैट कम करना चाहते हैं. 

Photo: Unsplash

क्या आप भी उन्हीं में शामिल हैं? अगर हां, तो आपने वेट लॉस करने के लिए स्ट्रिक्ट डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज तक सभी कुछ ट्राय कर लिया होगा.  ये चीजें जहां बहुत से लोगों के लिए कारगर होती हैं, वहीं कई ऐसे होते हैं जिन्हें इनसे भी फायदा नहीं मिलता है.

Photo: AI Generated

अगर आपके केस में भी से एक्सरसाइज और डाइट ने काम नहीं किया तो एक छोटा सा बीज आपके इस मोटे पेट का इलाज बन सकता है. 

Photo: Freepik

जी हां, रसोई में रखा एक छोटा सा बीज आपकी जिद्दी चर्बी को पिघलाने में मदद कर सकता है. ये बीज कलौंजी है. इसका इस्तेमाल आपको मोटापे से छुटकारा दिला सकता है. 

Photo: Freepik

रिसर्च के अनुसार, कलौंजी को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह सिर्फ कुछ ही हफ्तों के अंदर आपकी 2 से 4 किलो तक वजन कम करने में मदद कर सकती है. 

Photo: Freepik

अब सवाल यह आता है कि कलौंजी को वजन कम करने के लिए आखिर सही तरह से कैसे इस्तेमाल किया जाता है? 

Photo: Freepik

कलौंजी डिटॉक्स ड्रिंक: 1 टीस्पून कलौंजी के बीज को हल्का कूटकर एक गिलास पानी में डालें. इसमें 1 टीस्पून शहद और आधा नींबू का रस मिलाएं और सुबह खाली पेट पिएं. यह आपके मेटाबॉलिम्ज को बूस्ट करके वजन घटाने में मदद करता है.

Photo: AI Generated

लेमन-इनफ्यूज्ड कलौंजी सीड्स: 1 टीस्पून कलौंजी के बीज को नींबू के रस में भिगोकर 1-2 दिन धूप में सुखाएं. रोज सुबह 8-10 दाने पानी के साथ खाएं. यह क्रेविंग्स कंट्रोल करता है और फैट बर्निंग को तेज करने में मदद करता है.

Photo: AI Generated

कलौंजी की चाय: 1 कप पानी में आधा टीस्पून कलौंजी डालकर 5-7 मिनट उबालें. इसे छानकर गरमागरम पिएं. अगर आपको इसका स्वाद अजीब लगे तो इसमें नींबू या शहद मिला सकते हैं.

Photo: AI Generated

कलौंजी का तेल: 1 टीस्पून कलौंजी के तेल को गर्म पानी या शहद के साथ मिलाकर सुबह खाली पेट पिएं. इस बात का ध्यान रखें की इसकी मात्रा ज्यादा न हो.

Photo: AI Generated

ध्यान रखें: कलौंजी को सीमित मात्रा में खाना ही अच्छा है क्योंकि ज्यादा खाने से पेट में जलन, गैस या मतली हो सकती है. डायबिटीज और थायरॉइड के मरीजों को इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग महिलाएं इसे न लें. ओवरडोज से लिवर, किडनी या ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है.

Photo: Freepik

नोट: कलौंजी वजन कम करने का एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है, लेकिन इसे सही मात्रा और सावधानी के साथ इस्तेमाल करके ही फायदा मिल सकता है. हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ इसका इस्तेमाल करने से ही आपको अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते हैं. 

Photo: Freepik