बेटी आदिरा को मीठे से कैसे दूर रखती हैं रानी मुखर्जी? जानिए एक्ट्रेस का अनोखा मास्टर प्लान

19 June 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल रानी मुखर्जी किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

रानी ना केवल एक अच्छी एक्ट्रेस बल्कि एक बेहतरीन मां भी हैं. वह अपनी 10 साल की बेटी आदिरा चोपड़ा से बहुत प्यार करती हैं और उसका बखूबी ख्याल रखती हैं. 

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

एक्ट्रेस ना केवल अपनी बेटी की जरूरत की चीजों का बल्कि उसके खान पान पर भी पूरी नजर रखती हैं और ध्यान देती हैं कि वह कुछ अनहेल्दी ना खाए.

 

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

हाल ही में रानी ने मास्टरशेफ संजीव कपूर के साथ एक बातचीत में उस ट्रिक का खुलासा किया जिससे वह आदिरा को अनहेल्दी खाने से रोकती हैं. 

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

एक्ट्रेस बताती हैं कि आदिरा हर समय रसगुल्ला खाना चाहती हैं, लेकिन ऐसा उसकी हेल्थ के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने बताया, 'आदिरा हर रोज कहती है, मम्मा मुझे रसगुल्ला चाहिए और सभी जानते हैं कि बच्चों को मीठे दूर रखना चाहिए क्योंकि चीनी जहर समान होती है.'

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

वह आगे बोलीं, 'लेकिन मुझे यह भी लगता है कि बच्चों को बोलें कि ये मत खाओ वो मत खाओ, तो वो ज्यादा खाते हैं. इसलिए मैं उसे मीठे से दूर रखने के लिए अलग प्लान अपनाती हूं.'

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

उन्होंने कहा, 'मैं उसको बोलती हूं खाओ खाओ खूब रसगुल्ला खाओ. जब वो मेरे मुंह से बात सुनती है तो फिर उसको ऐसा लगेगा मम्मी ऐसा क्यों बोल रही हैं और फिर खुद ही मीठा खाने से मना करने लगती है.'

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

एक्सपर्ट्स की मानें तो रानी मुखर्जी की ये ट्रिक रिवर्स साइकोलॉजी पर आधारित है. इसमें व्यक्ति दूसरों को अपनी इच्छा के विपरीत काम करने के लिए प्रोत्साहित करके अपनी बात मनवा लेते हैं.

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent

अगर आप भी अपने बच्चों को अनहेल्दी फूड्स से दूर रखकर हेल्दी खिलाना चाहते हैं तो रानी मुखर्जी की ये ट्रिक फॉलो कर सकते हैं.

Credit: Instagram/@yashrajfilmstalent