रणबीर कपूर ने फिट रहने के लिए ढाई साल से नहीं खाई रोटी, ये रूटीन करते हैं फॉलो
रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक के तौर पर मशहूर हैं.
PC: Instagram
दमदार ऐक्टिंग और लुक्स के साथ ही रणबीर अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं.
PC: Instagram
हाल ही में रिलीज हुई 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर की गठीली बॉडी देख हर कोई हैरान रह गया.
PC: Instagram
रणबीर आने वाली फिल्म 'एनिमल' में भी अपने लुक्स और फिटनेस से लोगों को हैरान करने वाले हैं.
PC: Instagram
रणबीर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए खूब मेहनत की है.
PC: Instagram
उन्होंने अपना कैलोरी इनटेक घटाया और फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाई ताकि बॉडी फैट को कम किया जा सके.
PC: Instagram
मसल स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए वो रेजिस्टेंस ट्रेनिंग और कार्डियो करते हैं.
PC: Instagram
एक्सरसाइज के साथ ही सही खानपान भी रणबीर की फिटनेस का राज है.
PC: Instagram
उनके फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने एक बार बताया था कि रणबीर तेल और मसाले वाला खाना खाने से परहेज करते हैं.
PC: Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पिछले ढाई साल से रोटी नहीं खाई है. वो एक अलग डाइट फॉलो करते हैं जिसमें गेंहू की रोटी शामिल नहीं है.
PC: Instagram
वो लो-कार्ब डाइट फॉलो करते हैं जिसमें अंडे, ब्राउन राइस, सब्जियां, दाल, प्रोटीन शेक जैसी चीजें शामिल हैं
PC: Instagram
ये भी देखें
272 किलो की लड़की ने घटाया 195 Kg वजन...गल गई पूरी चर्बी, बताया दिनभर में क्या खाती थीं
सुबह उठते ही पेट में बनती है बहुत ज्यादा गैस? तो पीना शुरू करें ये 'जादुई' ड्रिंक्स
थायरॉइड से जुड़ी हर समस्या का इलाज हैं ये 5 सस्ते फूड्स, जल्द मिलने लगेगा आराम
नींबू पानी में मिला कर पी लें ये पीली चीज, कम होने लगेगा मटके जैसा पेट