राम कपूर ने भूखे रहकर घाटाया वजन! पत्नी गौतमी ने बताया ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट

10 May 2025

By: Aajtak.in

टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में अपने अभिनय का जौहर दिखाकर लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर राम कपूर पिछले काफी समय से अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Credit: Instagram/@iamramkapoor

राम ने 51 की उम्र में जिस तरह अपना वजन घटाया है वह काबिल-ए-तारीफ है. उनकी फिटनेस देख सभी हैरान हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे इंस्पिरेशन कौन है?

Credit: Instagram/@iamramkapoor

हाल ही में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में फिटनेस की शुरुआत उनकी बेटी सिया के साथ हुई. 

Credit: Instagram/@gautamikapoor

गौतमी बताती हैं कि सिया ने करीब 38 किलो वजन कम किया, जो सभी के लिए बड़ी प्रेरणा बना. 

Credit: Instagram/@iamramkapoor

गौतमी ने कहा कि सिया की इस मेहनत को देखकर ही राम ने भी अपना वजन घटाना शुरू किया और बड़े बदलाव की शुरुआत हुई. 

Credit: Instagram/@gautamikapoor

गौतमी कपूर ने कहा, 'यह साल सिर्फ राम के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए चुनौती भरी रहा है. हमने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था, बाहर जाना बंद कर दिया था और यहां तक कि बाहर का खाना मंगाना भी छोड़ दिया था, जो हमें बहुत पसंद था.'

Credit: Instagram/@iamramkapoor

उन्होंने बताया कि राम कपूर ने अपनी सेहत को सुधारने के लिए कई सख्त कदम उठाए. 'उन्होंने 24 घंटे, यहां तक कि 48 घंटे तक भूखा रहकर फास्ट किया... कुछ चीजें तो बहुत ही अलग और मुश्किल थीं.' 

Credit: Instagram/@iamramkapoor

गौतमी आगे बोलीं, 'जो बात राम कपूर को सबसे ज्यादा प्रेरित करती थी, वो थी हमारी बेटी सिया.  सिया ने राम से पहले ही वजन कम करने की शुरुआत की थी और मुझे लगता है कि यही बात राम को भी आगे बढ़ने का हौसला देती रही.'

Credit: Instagram/@gautamikapoor

गौतमी कपूर ने बताया कि फिटनेस की इस जर्नी में उनके और राम के बेटे ने भी हिस्सा लिया और उसने करीब 10 किलो वजन कम किया है. 

Credit: Instagram/@iamramkapoor

एक्ट्रेस ने कहा कि सच बताऊं तो सिया और राम जैसे भूखे ही रह जाते थे. उन्होंने वजन कम करने के लिए बहुत पक्का इरादा किया था. 

Credit: Instagram/@gautamikapoor