1ITG 1735620164060

55 Kg वेट लॉस के लिए राम कपूर ने अपनाया था 'पुराना' तरीका, उनका फिटनेस रुटीन ऐसे करें फॉलो

AT SVG latest 1

5 Feb 2025

iamramkapoor 429588983 1785834671933766 7462197472386170032 nITG 1735620459457

एक्टर राम कपूर ने हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया था. उनके ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई काफी हैरान था क्योंकि उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा था.

Credit: Instagram

iamramkapoor 440515804 798449108452354 4770174457649664000 nITG 1735620461935

राम कपूर के वजन घटाने के बारे में काफी सारी अफवाह भी उड़ीं लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने पहले भी 2 बार वजन कम किया है लेकिन वो फिर बढ़ गया था.

Credit: Instagram

image

राम कपूर ने कहा, 'कोई भी डाइट स्थायी नहीं होती जो आपका परमानेंट वजन कम कर दे. डाइटिंग के बजाय आपको अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. स्वस्थ लोग अलग तरह से सोचते हैं इसलिए हमेशा आप अपनी सोच को अच्छा रखें.'

Credit: Instagram

food thali 3ITG 1733395020476

'मैं सिर्फ दिन में दो बार भोजन करता हूं. एक सुबह 10.30 बजे और दूसरा शाम 6.30 बजे. सूर्यास्त के बाद मैं कुछ भी नहीं खाता. बीच में पानी और कॉफी/चाय के अलावा कुछ भी नहीं लेते.'

Credit: Instagram

iamramkapoor 470938868 1119911202816008 6545471483898209536 nITG 1735620465794

राम कपूर की इस फिटनेस जर्नी से सभी लोग कुछ न कुछ सीख सकते हैं जो उनके काफी काम आएगी.

Credit: Instagram

iamramkapoor 470901169 517342588002174 1749815144530183716 nITG 1735620467813

राम कपूर ने लाइफस्टाइल को बदला न कि डाइटिंग की. वहीं आजकल अधिकतर लोग कुछ समय के लिए डाइटिंग करते हैं और वेट लॉस के बाद फिर पुराने ट्रैक पर आ जाता हैं.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

अगर आप फिर से पुराने ट्रैक पर आ जाएंगे तो वजन फिर बढ़ेगा. इसलिए अपनी ईटिंग हैबिट्स और सुस्त लाइफस्टाइल को सुधारें ताकि वजन फिर से न बढ़े.

Credit: Instagram

भोजन से एनर्जी मिलती है इसलिए डाइटिंग करके शरीर को टॉर्चर न करें. हर बाइट का टेस्ट लें, जो खाने का मन करता है वो खाएं लेकिन कैलोरी डेफिसिट में रहकर और प्रोटीन, कार्ब, फैट की मात्रा देखकर.

Credit: Instagram

149935-797511795_mediumITG-1738730694564

149935-797511795_mediumITG-1738730694564

vajan 8ITG 1735898342058

वजन घटाने का मतलब सिर्फ पतला दिखना नहीं बल्कि फिट दिखना और महसूस करना है. इसलिए कभी भी सिर्फ वजन कम करने के बारे में न सोचें. एनर्जी, बेहतर नींद और बेहतर मूड भी अच्छी हेल्थ की निशानी हैं.

Credit: Instagram

तेजी से वजन घटाने की कोशिश न करें. हमेशा परमानेंट वेट लॉस पर फोकस करें. जितना तेजी से वजन घटाएंगे, उतनी तेजी से बढ़ेगा भी. इसलिए हर हफ्ते 1-2 पाउंड वेट लॉस का टारगेट रखें.

Credit: Instagram

वजन घटाना उतार-चढ़ाव वाली जर्नी है. यानी मानकर चलें कि आपको 5 किलो वजन कम हो गया तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपका आगे भी वजन कम हो. हो सकता है कुछ दिन आपका वजन 5 या उतना ही रहे जितना 5 किलो घटाकर था या फिर हो सकता है आपका वजन फिर से बढ़ जाए.

Credit: Instagram

राम कपूर को वेट लॉस में करीब 3 साल का समय लगा था इसलिए आप फिटनेस पाने के लिए पेशेंस रखें क्योंकि शरीर को बदलने में समय लगता है.

Credit: Instagram