55 किलो से अचानक 109 किलो की कैसे हुई थीं पूर्णा पटेल? PCOD एक्सपर्ट ने समझाया सारा गणित

07 July 2025

By: Aajtak.in

राज्यसभा सदस्य प्रफुल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल हाल ही में एक्टर रोहित रॉय के पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि टीनएज में वह PCOD से जूझ रही थीं. 

Credit: Instagram/@poornapatel

वह बोलीं कि, "13½ साल की उम्र में उनकी ओवेरी में खरबूजे जितना बड़ा सिस्ट था, जिसके कारण उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा था."

Credit: Instagram/@poornapatel

उन्होंने खुलासा किया कि PCOD की एकमात्र दवाई गर्भनिरोधक गोलियां हैं, लेकिन उस समय आज की तरह डेवेलप्ड गोलियां नहीं थीं.

Credit: Instagram/@poornapatel

ऐसे में सर्जरी के बाद गर्भनिरोधक गोलियों के कारण उनका वजन 55 किलो  से  109 किलो हो गया था.उनका यह सफर बहुत दर्दनाक रहा. कुछ भी करने से उनका वजन कम नहीं हो रहा था. 

Credit: Instagram/@poornapatel

हालांकि, जब उनकी दवाइयां बंद हुई तो उन्होंने वापस अपनी बॉडी को शेप में लाने का फैसला किया और फैट-टू-फिट हुईं. 

Credit: Instagram/@poornapatel

पूर्णा के इस खुलासे के बाद डॉक्टर ने समझाया कि आखिर वजन बढ़ने और PCOD के बीच में क्या कनेक्शन है. 

Credit: Instagram/@poornapatel

पुणे की मदरहुड हॉस्पिटल की गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. स्वाति गायकवाड़ ने बताया कि PCOD से पीड़ित लोगों के वजन बढ़ने का एक जरूरी कारण इंसुलिन रसिस्टेंस होता है. 

Credit: AI

उन्होंने कहा, "PCOD शरीर को इंसुलिन का ढंग से इस्तेमाल करने से रोकती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने वाला हार्मोन है. ऐसे में हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में इंसुलिन बन सकता है, जिससे भूख ज्यादा लगती है और फैट जमा हो जाता है."

Credit: AI

डॉ. गायकवाड़ ने कहा, "इंसुलिन सेंसिटाइजर और रेगुलर एक्सरसाइज इस वजन बढ़ने की समस्या को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं." 

Credit: AI

PCOD और उसके कारण बढ़ने वाले वजन से बचाव करने के लिए हमें अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत भी होती है. 

Credit: Freepik

हमें सोडियम (नमक), चीनी और अनहेल्दी फैट से भरपूर प्रॉसेस्ड फूड खाने से बचना चाहिए. इसके बजाय, फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन से भरपूर चीजें अपनी डाइट में शामिल करें.

Credit: AI

रोजाना एक्सरसाइज करना आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और वजन को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.

Credit: AI