अनंत संग राधिका की मस्ती, बजाई तालियां, पोल्का डॉट टॉप में लगीं स्टाइलिश

27 Mar 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी इन दिनों अपने पति अनंत अंबानी के साथ जामनगर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

दोनों जामनगर में अलग-अलग इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं, जिसमें से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

इस वायरल वीडियो में राधिका को पति अनंत अंबानी के साथ खूब मस्ती करते देखा गया. अनंत का हाथ थामे नजर आ रही राधिका ताली बजाती और हंसती दिखाई दीं. 

Credit: Instagram/@ambaniupdate

इवेंट के लिए राधिका ने एक स्टाइलिश लुक चुना, जिसमें वह एक बार फिर अपनी सादगी से लोगों दिल जीतने में कामयाब हुईं. 

Credit: Instagram/@ambaniupdate

राधिका मर्चेंट ने पोल्का डॉट्स वाली काली शर्ट पहनी, जिसे उन्होंने हाई-वेस्ट, वाइड-लेग्ड ब्लैक ट्राउजर के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

राधिका ने इस सिंपल से आउटफिट को स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया था. उन्होंने अपनी पोल्का शर्ट को पैंट में टक इन करके पहना.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

राधिका ने अपने मोनोक्रोमेटिक लुक में विजुअल अट्रैक्शन लाने के लिए पैंट में शिमरी सिल्वर बेल्ट लगाई, जो इसे खूबसूरत टच दे रही थी.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

अनंत की पत्नी ने अपने बालों को खुला रखा. इसके साथ उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज पहनीं, जिससे लुक फॉर्मल टच भी दे रहा था.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

अनंत की बात करें तो उन्होंने ब्लू कुर्ता पायजामा के साथ बंदगले की नेहरू जैकेट कैरी की. वायरल वीडियो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram/@ambaniupdate