जिम छोड़ने के बाद लोगों का वजन फिर से क्यों बढ़ जाता है? ये है साइंटिफिक कारण

15 Aug. 2025

Photo: AI generated

जिम छोड़ने के बाद कई लोगों का वजन काफी तेजी से बढ़ने लगता है. इसकी एक बड़ी वजह है, कैलोरी का कम बर्न होना और मेटाबॉलिज्म का स्लो होना है.

Photo: AI generated

जब आप एक्सरसाइज करना बंद कर देते हैं तो शरीर कम कैलोरी बर्न करता है. अगर खाने-पीने की आदतें वही रहती हैं तो बची हुई कैलोरी फैट के रूप शरीर में जमा होने लगती है.

Photo: AI generated

इसके अलावा, मसल्स कम होने के कारण भी वजन बढ़ने लगता है, क्योंकि मसल्स आराम की हालत में भी कैलोरी बर्न करते हैं.

Photo: AI generated

फिटनेस एक्सपर्ट विष्णु वेणुगोपाल के अनुसार, जिम छोड़ते ही कोई तुरंत मोटा नहीं होता, लेकिन यह वजन बढ़ने का कारण बन सकता है. जब आप रेगुलर वर्कआउट करते हैं तो आप बहुत सारी कैलोरी बर्न करते हैं.

Photo: AI generated

'लेकिन अगर आप जिम छोड़ देते हैं और कोई दूसरी फिजिकल एक्टिविटी भी नहीं करते हैं, या खाने-पीने की आदतें नहीं बदलते हैं तो आप उतनी ही कैलोरी लेते हैं लेकिन बर्न कम करते हैं, जिससे वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगता है.'

Photo: AI generated

जिम छोड़ने के बाद वजन बढ़ने का एक कारण खाने के प्रति लापरवाही भी है. लोग फिटनेस पर पहले की तरह ध्यान नहीं देते और जंक फूड व मीठा खाना शुरू कर देते हैं.

Photo: AI generated

वहीं,  जिम छोड़ने के बाद वजन कितने दिन में बढ़ता है यह असल में पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है. कुछ लोगों को कुछ हफ्तों में फर्क महसूस हो सकता है, जबकि कुछ को महीनों तक ज्यादा बदलाव नहीं दिखता.

Photo: AI generated

डाइट-अगर आपने जिम जाना छोड़ दिया है तो पहले की अपेक्षा कैलोरी कम लें. न्यूट्रिशन से भरपूर खाना खाएं,  प्रोसेस्ड फूड, चीनी और हाई-कैलोरी ड्रिंक लेने से बचें.

जिम छोड़ने के बाद ऐसे रहें फिट

Photo: AI generated

एक्टिव रहें- जिम न जाने पर भी खुद को एक्टिव रखें. इसके लिए जितना हो सके उतना चलें. घर पर ही कोई एक्सरसाइज करें चाहें तो रनिंग या साइकिलिंग भी कर सकते हैं.

Photo: AI generated

इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, अच्छी नींद लें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं.

Photo: AI generated