प्रोटीन किस समय लेना अधिक फायदेमंद? वेट लॉस करने वाले भी जानें, डायटीशियन ने बताया

प्रोटीन ऐसा न्यूट्रीएंट है जो शरीर में कोशिकाओं की मरम्मत करता है और नई कोशिका बनाने में मदद करता है.

मुख्य न्यूट्रीएंट

Credit: Instagram

प्रोटीन हर इंसान के लिए जरूरी होता है. यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ जिम जाने वाले लोगों की ही प्रोटीन की जरूरत होती है.

प्रोटीन की जरूरत

Credit: Instagram

आम इंसान को 1 ग्राम प्रतिकिलो बॉडी वेट और फिजिकल एक्टिव लोगों को 1.5 ग्राम या 1.8 ग्राम प्रतिकिलो बॉडी वेट प्रोटीन तक की जरूरत हो सकती है. 

Credit: Instagram

हाल ही में एक रजिस्टर्ड डायटीशियन जिलियन कुबाला ने बताया, 'प्रोटीन अमीनो एसिड से बना होता है, जो इम्यूनिटी, न्यूरोट्रांसमीटर और हार्मोन संश्लेषण और मसल्स ग्रोथ जैसी कई प्रोसेस के लिए जरूरी होता है.'

Credit: Instagram

प्रोटीन वाली चीजों में चिकन, टर्की, सैल्मन, टूना, टोफू, छोले, दाल, दूध, दही, अखरोट और कद्दू के बीज शामिल हैं.

Credit: Instagram

रेड मीट भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स है लेकिन एक्सपर्ट इसे कम खाने की सलाह देते हैं.

Credit: Instagram

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो प्रोटीन खाने का कोई सही समय नहीं है. इसलिए वजन कम करने के लिए आपको दिन भर हर मील में प्रोटीन लेना जरूरी है.

Credit: Instagram

प्रोटीन खाने का सही समय

मसल्स गेन करने वाले लोगों को मसल्स ग्रोथ के लिए वर्कआउट से पहने 20 से 30 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए.

Credit: Instagram

लेकिन एक बात का और ध्यान रखें कि प्रोटीन की ओवरऑल इंटेक पूरी होनी चाहिए. ये जरूरी नहीं है कि आप उसे 4 बार में लें या 6 बार में.

Credit: Instagram