चिकन से दोगुना प्रोटीन है इस शाकाहारी चीज में...गलेगी शरीर की चर्बी, डॉक्टर्स ने गिनाए फायदे

By: Mradul Singh Rajpoot

मसल्स बनाने हों, फैट बर्न करना हो या फिर वजन कम करना हो, हर फिटनेस गोल को हासिल करने के लिए प्रोटीन की सही मात्रा लेना जरूरी है. इससे वजन कम करने और मसल्स गेन में भी मदद मिलती है.

प्रोटीन है जरूरी

Credit: FreePic

सामान्य लाइफस्टाइल वाले लोगों को 1 से 1.2 ग्राम प्रतिकिलो बॉडीवेट, एक्टिव लोगों को 1.5 ग्राम प्रतिकिलो बॉडीवेट और अधिक एक्टिव इंटेंस एक्टिविटी वाले लोगों को 1.8 से 2 ग्राम प्रतिकिलो बॉडीवेट के मुताबिक प्रोटीन लेना चाहिए.

प्रोटीन की जरूरत

Credit: FreePic

प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए वेजिटेरियन फूड्स की अपेक्षा लोग नॉन वेजिटेरियन फूड पर डिपेंड रहते हैं.

Credit: FreePic

लेकिन एक वेजिटेरियन चीज ऐसी भी है जिसमें चिकन से अधिक प्रोटीन होता है. उस चीज का नाम है 'सोयाचंक'. इसे आम भाषा में 'सोयाबीन की बड़ी' कहते हैं.

Credit: FreePic

सोयाचंक को 'वेजिटेरियन चिकन' के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू कई नॉनवेज आइटम्स के बराबर होती है.

Credit: FreePic

यूएस की फूड वेबसाइट के मुताबिक, 100 ग्राम चिकन में लगभग 27 ग्राम प्रोटीन होता है और वहीं 100 ग्राम सोयाचंक में 52 ग्राम प्रोटीन होता है. यानी हम यह भी कह सकते हैं कि चिकन से लगभग 2 गुना प्रोटीन सोयाचंक में होता है.

Credit: FreePic

सोयाबीन से उसका तेल निकालने के बाद जो वेस्ट पदार्थ का बचता है, उससे सोयाचंक बनाए जाते हैं. इसकी बनावट रेशेदार होती है.

Credit: FreePic

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विमल छाजेड (MBBS,MD) का कहना है, 'सोया चंक वर्ल्ड का सबसे अच्छा फूड है. इससे अच्छा प्रोटीन का सोर्स हो ही नहीं सकता. मैं कहता हूं नॉनवेज की जगह सोया चंक को डाइट में शामिल करें. इसको भिगोकर ही खाएं.'

Credit: Instagram

न्यूट्रिशन कोच और फेमस फिटनेस यूट्यूबर जीत सेलाल का कहना है, 'सोयाचंक प्रोटीन का अच्छा सोर्स है. कोई भी रोजाना 30 से 50 ग्राम तक सोयाचंक का सेवन कर सकता है.'

Credit: Instagram

फिटनेस कोच अक्षय चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है, 'आप सोया का कितना सेवन क,रें इसका कोई भी सटीक फिगर नहीं है और न ही होना चाहिए. किसी भी चीज का संतुलित मात्रा और वैरिएशन में सेवन करना अच्छा होता है.'

Credit: Instagram

डॉ. पाल.मणिक्कम (MD, MPH) इंटरनल मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और न्यूट्रिशन का कहना है, 'सोया प्रोटीन का अच्छा सोर्स है इसलिए सभी को अपनी डाइट में वेजिटेरियन प्रोटीन सोर्स के रूप में एड करना चाहिए.'

Credit: Instagram

सोयाचंक हार्ट को फायदा पहुंचाता है, प्रोटीन के साथ फाइबर का भी अच्छा सोर्स है, डाइजेशन अच्छा रखता है, कोलेस्ट्रोल कम करता है, विटामिन के, विटामिन सी का अच्छा सोर्स है.

Credit: Instagram

सोयाचंक के फायदे

सोयाचंक का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी अच्छा होता है. इसके पाउडर को आटे में मिलाकर रोटी भी बनाकर खा सकते हैं.

Credit: Instagram

ओमेगा 3 और एस्ट्रोजन से भरपूर होने के कारण कई लोग इसे खाने से बचते हैं क्योंकि उनका मानना है कि सोया प्रोडक्ट के अधिक सेवन से टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होता है और फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ती है क्योंकि उसमें फीमेल एस्ट्रोजन (फाइटोएस्ट्रोजन) अधिक पाया जाता है.

Credit: Gettyimages

सोया प्रोडक्ट्स के बारे में ये भी जानें

Pubmed में 15 स्टडीज का रिव्यू किया गया जिसमें सोया फूड प्रोडक्ट, सोया प्रोटीन सप्लीमेंट, आइसोफ्लेवोन की 70 ग्राम खुराक या सोया आइसोफ्लेवोन्स की 240 Mg प्रति दिन खुराक से टेस्टोस्टेरोन के लेवल पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ा था.

Credit: Gettyimages

Webmd का कहना है, 'सोया में आइसोफ्लेवन्स होते हैं जो शरीर में फाइटोएस्ट्रोजेन में बदल जाते हैं.'

Credit: Gettyimages

'फाइटोएस्ट्रोजन, कैमिकल स्ट्रक्चर में एस्ट्रोजन हार्मोन (महिलाओं का ग्रोथ हार्मोन) के समान होते हैं. कुछ मामलों में ये फाइटोएस्ट्रोजेन, एस्ट्रोजन की तरह काम करने लगते हैं और अन्य में ये फाइटोएस्ट्रोजन, एस्ट्रोजन के प्रभाव को रोक सकते हैं.'

Credit: Gettyimages

स्टडी बताती हैं कि 50 ग्राम तक सोया प्रोडक्ट का सेवन किया जा सकता है लेकिन स्टडी में यह नहीं बताया गया है कि अगर इस मात्रा से अधिक सोया प्रोडक्ट का सेवन करते हैं तो इसके क्या नुकसान हो सकता है. उन्होंने यह मात्रा इसलिए ही दी है कि कोई भी आइडियली इतनी मात्रा ही खाता है.

Credit: Gettyimages

कितना सोया चंक खाएं

नोट: आप रोजाना सोया खा सकते हैं या नहीं और कितनी मात्रा में, इसके लिए अपने न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह लें और उसके बाद ही सेवन करें.

Credit: Gettyimages

इस बात का जरूर रखें ध्यान