pexels pho 1725347558 2
image

शरीर में प्रोटीन की कमी है, ये कैसे पता चलेगा? डॉक्टर ने बताया आसान तरीका

AT SVG latest 1

11 Mar 2025

photo 1518 1725347119
image

प्रोटीन की कमी तब होती है जब हमारे शरीर को आवश्यक प्रोटीन की सही मात्रा नहीं मिल पाता है. 

Credit: FreePic

Freepik portrait excited frightened woman preparing injections hyaluronic acid her face having skin care treatment clinicITG 1736400059735

प्रोटीन शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आवश्यक है, जैसे कि मसल्स ग्रोथ, टिश्यूज की रिपेयरिंग, हार्मोन ग्रोथ, इम्यून सिस्टम को मजबूत करना.

Credit: FreePic

hair8788788878878787ITG 1741081194272

प्रोटीन की कमी से बालों का झड़ना बढ़ सकता है. त्वचा में सूखापन, झुर्रियां, और फटे होंठ जैसी समस्याएं हो सकती हैं. शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता घट सकती है.

Credit: FreePic

photo 1518 1725347119

इसके लिए ये पता होनी चाहिए कि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है और आपको प्रोटीन वाली चीजें खाने की जरूरत है.

Credit: FreePic

paneer877887ITG 1739779252512

डॉ. प्रीति सेठ का कहना है, 'प्रोटीन की कमी से बार-बार भूख लगती है. यदि किसी के शरीर में प्रोटीन की कमी है तो उसे बार-बार भूख लगती है.'

Credit: FreePic

photo 1518 1725347119

'मसल्स लॉस होना. जब कोई प्रोटीन कम खाता है तो उसका शरीर मसल्स टिश्यूज को तोड़ना शुरू कर देता है और मसल्स मास कम होने लगता है, थकान होने लगती है.'

Credit: FreePic

photo 1518 1725347119

'बार-बार बीमार पढ़ना. हमारे शरीर में एंटीबॉडीज होती हैं जो एक प्रकार का प्रोटीन ही होती हैं. इनकी कमी से आप बार-बार बीमार पढ़ते हैं.'

Credit: FreePic

eggs 146218797173 650 050216045339ITG 1736158874270

प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन दोनों सोर्स हैं.

Credit: FreePic

paneer878787ITG 1739779675256

छोले, राजमा, सोया, पनीर, टोफू, चिकन, मटन, अंडे आदि प्रोटीन का अच्छा सोर्स हैं.

Credit: FreePic