भाई की हल्दी में प्रियंका चोपड़ा का स्टाइलिश लुक, फैमिली संग जमकर किया डांस  

06 FEB 2025

By: Aajtak

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के फंक्शंस को एंजॉय कर रही हैं. सिद्धार्थ की शादी एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हो रही है.

Credit: Instagram

शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.

Credit: Instagram

बीते दिन प्रियंका अपने भाई की हल्दी सेरेमनी में बन-ठनकर पहुंचीं. इस फंक्शन में पूरी चोपड़ा फैमिली ने हल्दी और फूलों से जमकर मस्ती की.

Credit: Instagram

प्रियंका इस खास मौके पर अपनी सास के साथ ट्विनिंग नजर आईं. जहां प्रियंका येलो शरारा सेट में बेहद खूबसूरत दिखीं, वहीं उनकी सास ने पीली साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज पहना था.

सास संग ट्विनिंग करती दिखीं प्रियंका  

Credit: Instagram

प्रियंका ने येलो कलर का शरारा सेट पहना था, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने लुक को हैवी ईयररिंग्स, हाई पोनीटेल, मैचिंग चूड़ियां और सनग्लासेस के साथ कम्प्लीट किया.  

प्रियंका का लुक  

Credit: Instagram

सिद्धार्थ और नीलम हल्दी सेरेमनी में एक-दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. जहां एक ओर सिद्धार्थ चोपड़ा ने सिंपल और शाइनी येलो कुर्ता पहना, वहीं दूसरी ओर नीलम ने हैवी ड्रेस और एक्सरसरीज कैरी की.

दूल्हा-दुल्हन का अंदाज  

Credit: Instagram

नीलम उपाध्याय ने गोल्डन ब्लाउज, प्लिटेड लहंगे और मैचिंग दुपट्टे के साथ थ्री-पीस सेट पहना. उन्होंने हैवी जूलरी और ड्यूई मेकअप से अपना लुक कम्प्लीट किया. 

Credit: Instagram

प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ भी पोज देती नजर आईं. मधु चोपड़ा ने हल्दी सेरेमनी के लिए येलो कढ़ाई वाली साड़ी और रेड ब्लाउज पहना था.

मम्मी संग दिया पोज  

Credit: Instagram

हल्दी सेरेमनी का यह खूबसूरत नजारा सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस वेडिंग फंक्शन की हर झलक को बेहद पसंद कर रहे हैं. 

Credit: Instagram