पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजारों में स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की बाढ़ आ गई है. स्किन के लिए कौन सा सीरम, टोनर, 3 स्टेप्स या फिर 10 स्टेप्स स्किनकेयर जरूरी है, इस पर खूब बातें हो रही हैं.
लेकिन ग्लोबल स्टार प्रियंका अपनी हमेशा दादी-नानी के साधारण लेकिन बेहद असरदार स्किनकेयर रूटीन की बात करती हैं.
हार्पर बाजार के साथ बातचीत में प्रियंका ने उन महिलाओं (और पुरुषों) के बारे में बताया जिन्होंने सेल्फकेयर और सुंदरता के प्रति उनके नजरिए को आकार दिया.
प्रियंका ने बताया, 'मैं कई मजबूत महिलाओं और पुरुषों के साथ पली-बढ़ी हूं. मेरी मां मेरी दादी और मेरे पिता को खुद की देखभाल करना पसंद था और उनके पास अपने प्रॉडक्ट्स थे.'
लेकिन प्रियंका को काफी बाद में इन सब चीजों की अहमियत का एहसास हुआ. उन्होंने कहा किया, 'आप अपनी जवानी को हल्के में लेते हैं. उम्र के साथ आपको ज्यादा अहमितय होती है.'
उन्होंने कहा, 'मेरी मां आटे, हल्दी, दही से एक्सफोलीएटिंग मिक्स बनाती थीं जिसे उबटन कहते हैं. मैं अभी भी अपने शरीर पर इसका इस्तेमाल करती हूं.'
उन्होंने कहा कि ये हैंडमेड स्क्रब सिर्फ प्रभावी ही नहीं बल्कि नरिश करने वाले भी थे.'
वो कहती हैं कि उनकी दादी के लिए सुंदरता किसी जार या ट्यूब में नहीं थी. यह नारियल के तेल की बोतल में आती थी. प्रियंका ने बताया, 'वह नारियल के तेल पर जीती थीं. इसे अपने पूरे शरीर पर लगाती थीं.
'94 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई, उनके चेहरे पर बमुश्किल तीन झुर्रियाँ थीं. इस स्किनकेयर रूटीन की सादगी और इसके हैरान करने वाले रिजल्ट्स किसी को भी यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि असली स्किनकेयर कैसा दिखता है.'
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.