वृंदावन में वास कर रहे धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज के सामने लोग अपने दुख-दर्द और समस्याओं के समाधान के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचते हैं.
उनके अनुयायियों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं.
प्रेमानंद महाराज भी लोगों की बातों को सुनकर उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करते हैं.
हर किसी की चाहत होती है कि उसके जीवन में ढेर सारा पैसा हो. ऐसे में प्रेमानंद महाराज जी से भी कई बार भक्त पूछते हैं कि घर में पैसा कैसे लाया जाए, और अमीर कैसे बना जाए.
इसके जवाब में वो कहते हैं, इंसान को हमेशा ईश्वर के नाम का जप करना चाहिए और अच्छे कर्म करते हुए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. वो जो भी चाहता है, उसे ईश्वर जरूर दिलाते हैं.
वो कहते हैं, ' आप जिसका भी नाम जपते हैं, उसका नाम जपिए. ईश्वर के नाम में बड़ी शक्ति है. जो ईश्वर का नाम जपता है. उसे धन संपदा, सुख शांति सभी प्रकार के सुख मिलते हैं.'
इसके अलावा वो कहते हैं, 'हमेशा अपने बड़े-बुजुर्गों की सेवा कीजिए.'
'आप उनकी सेवा करेंगे तो आपको उनसे आशीर्वाद मिलेगा जो आपकी जिंदगी में हर एक सुख भर देगा.'
उन्होंने एक बार कहा था, 'बहुत जल्दी धन कमाना है तो गरीब, बीमार या किसी जरूरतमंद की मदद जरूर कीजिए. दान-पुण्य से आपका धन और वैभव बढ़ेगा.'