मोटापा क्यों है शरीर के लिए खतरनाक और इसे कैसे करें कम? प्रेमानंद महाराज ने बताया

16 July 2025

Credit: AI and Instagram

आज के दौर में मोटापा एक ऐसी समस्या है जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है. वजह है खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट.

Credit: AI

इसके कारण पर्सनालिटी तो खराब होती ही है, साथ ही यह कई बीमारियों की जड़ भी है. ऐसे में स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी के लिए वजन का कंट्रोल में रहना बेहद जरूरी है.

Credit: AI

प्रेमानंद महाराज ने भी अपने भक्तों से कहा है कि स्वस्थ रहने के लिए वजन कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है.

Credit: Insta/Bhajan Marg Official

'जब शरीर ज्यादा मोटा हो जाता है तो चलने-फिरने में परेशानी आती है, बीमारियां बढ़ती हैं और आलस्य बढ़ जाता है.'

Credit: Insta/Bhajan Marg Official

'इससे बचने के लिए खान-पान का ध्यान रखें, थोड़ा शरीर को एक्टिव रखें, एक्सरसाइज करें, दौड़ भाग करें.'

Credit: AI

'ऐसा नहीं कि खाने पर कंट्रोल नहीं है अच्छी चीज मिला की दबा कर खा लिए अपने खाने पर कंट्रोल रखो.'

Credit: Freepik

प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं ये कभी मत सोचना कि तुम मोटे हो तो हेल्दी हो. स्वस्थ होने का मतलब है कि बिना किसी की मदद के अपना सारा काम खुद करना.

Credit: Freepik

'अगर आप युवा अवस्था में ही अपने काम के लिए दूसरे पर डिपेंड है, चल-फिर नहीं पाते तो क्या स्वस्थ हैं.'

Credit: AI

'जब तक बुढ़ापा न आए तब तक किसी की मदद न लेना पड़े ऐसा अपने शरीर को स्वस्थ रखो.'

Credit: Freepik