कभी नहीं आएगी घर में गरीबी...होगी पैसों की बरसात, वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बताया 

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज को भला कौन नहीं जानता है. उनके भजन और सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं.

प्रेमानंद महाराज आज के समय के प्रसिद्ध संत हैं और उनके प्रवचन केवल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा और बच्चे भी सुनते हैं.

भक्त तरह-तरह की परेशानियां लेकर महाराज जी के पास पहुंचते हैं. 

भक्त अक्सर प्रेमानंद महाराज जी से पूछते हैं कि बहुत मेहनत के बाद भी उनके घर में आर्थिक दिक्कत रहती है. 

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कई बार भक्तों को बताया है कि जीवन में कड़ी मेहनत और अच्छे कर्मों से इंसान को धन-कीर्ति और यश प्राप्त होता है इसलिए हमेशा कड़ी मेहनत और अच्छे कर्म करने चाहिए.

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, आस्तिक व्यक्ति को हमेशा प्रभु का नाम जपते रहना चाहिए. प्रभु की कृपा से ही घर में सुख, संपत्ति और वैभव आता है. जब भी मंदिर में जाएं तो खाली हाथ नहीं जाना चाहिए. 

उनके अनुसार, मंदिर में श्रद्धा भाव से जो मन हो कुछ ना कुछ जरूर ले जाएं. आप प्रसाद या फूल कुछ भी लेकर जा सकते हैं. इससे भगवान खुश होते हैं. इसके अलावा घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, गरीबी, जरूरतमंदों, बुजुर्गों की सेवा करना परम धर्म है जिससे भगवान बहुत खुश होते हैं.

वो कहते हैं, 'अगर आपको जीवन में तरक्की और वैभव चाहिए तो हमेशा जरूरतमंदों के लिए अपने मन में दया और करुणा का भाव रखें.'