12 mar 2025
By: Aajtak.in
बच्चों के नाम रखने के लिए माता-पिता खूब रिसर्च करते हैं. सबका मानना होता है कि नाम यूनिक और ट्रैंडी होने के साथ-साथ मीनिंगफुल भी हो.
Credit: AI
बहुत से माता-पिता देवी-देवताओं के नाम पर भी अपने बच्चों का नाम रखना चाहते हैं. इस चक्कर में वह कई बार ऐसे नाम रख लेते हैं, जिनका कोई अर्थ ही नहीं है.
Credit: AI
जी हां, इंटरनेट पर आज ऐसे बहुत से नाम ट्रेंड में हैं, जिन्हें देवी-देवताओं से प्रेरित बताया जाता है. हालांकि, असल में उनका कोई अर्थ है ही नहीं.
Credit: AI
अगर आप अपनी बेटियों को ये नाम देते हैं, तो उनके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है. चलिए आपको उन नामों के बारे में बताते हैं.
Credit: AI
इंटरनेट के हिसाब से ईशान्वी नाम का अर्थ ज्ञान की देवी है. इसे माता पार्वती का एक नाम भी बताया जाता है, लेकिन असल में इस नाम का कोई अर्थ नहीं है.
Credit: AI
आरना को देवी लक्ष्मी के एक नाम की तरह प्रचारित किया जाता है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि ये देवी लक्ष्मी का नाम नहीं है.
Credit: AI
आज कल लोग 'तत्सवि' नाम बहुत रख रहे हैं, लेकिन तत्सवि कोई नाम नहीं है. यह गायत्री मंत्र के वाक्य को तोड़कर बनाया गया है और वाक्य कोई नाम नहीं हो सकता.
Credit: AI
शिवांशी भी कोई नाम नहीं है. शिवांशी की जगह आप लोग अपनी बेटी को शिवांशा नाम दे सकते हैं.
Credit: AI
नायरा या अनायरा जैसे नाम भी संस्कृत में नहीं हैं. इंटरनेट पर इन दोनों नामों को देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती के नामों के रूप में प्रचारित किया जाता है. लेकिन आपको इन्हें अपनी बेटी को देने से बचना चाहिए.
Credit: AI