सूरज-सी चमकेगी किस्मत... Baby Boy के लिए बेस्ट हैं ये नाम

04 may 2025

By: Aajtak.in

माता-पिता अपने बच्चों का नाम रखने के लिए बहुत एक्साइटेड होते हैं. वे अपने बच्चों को मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं, जिसके लिए वे बहुत रिसर्च करते हैं.

Credit: Freepik

अगर आपके घर में भी नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ है और आप उसे खास या मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Credit: Freepik

आज हम आपको लड़कों के कुछ ऐसे यूनिक नाम बताएंगे, जिनका मतलब सूरज की पहली किरण से जुड़ा है.

Credit: Freepik

ये नाम आपके बेटे की किस्मत को सूरज की तरह चमका सकते हैं क्योंकि माना जाता है बच्चे पर नाम का गहरा प्रभाव पड़ता है.

Credit: Freepik

आदित्य नाम आपके बच्चे के लिए परफेक्ट हो सकता है. यह सूर्य का एक नाम है, जो आपके बेटे को सूर्य का एक अन्य नाम, जो बच्चे को सूर्य के समान तेज और शक्तिशाली बनाता है.

आदित्य

Credit: Freepik

आरुष भी आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है. ये नाम सुनने में बहुत ट्रेंडी है और इसका मतलब सूर्य की पहली किरण होता है. 

आरुष

Credit: Freepik

इस लिस्ट में तीसरा नाम प्रत्युष है, जो आपके बेटे के लिए शानदार नाम बन सकता है. इसका मतलब सूर्योदय है. यह नाम आपके बेटे का भाग्य सूर्य जैसे चमका सकता है.

प्रत्युष

Credit: Freepik

विहान संस्कृत से किया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ सुबह, सवेरा (Dawn), भोर, प्रातः काल होता है. इसे और विस्तार से समझें तो विहान नाम के बच्चों को प्रकाश फैलाने वाला माना जाता है.

विहान 

Credit: Freepik

आप अपने बेटे को अगर सूर्य सा शक्तिशाली और सूरज की किरणों सा चमकदार बनाना चाहते हैं तो आप उसे दिवाकर नाम भी दे सकते हैं. दिवाकर सूर्य देव का ही एक नाम है.

दिवाकर

Credit: Freepik

अंशुल नाम का मतलब सूर्य की किरण या सूरज जैसा तेज होता है. इस नाम का मतलब न केवल खास है, बल्कि ये बहुत ट्रेंडी भी है.

अंशुल

Credit: Freepik