'A' से रखना है बच्चों का नाम? नहीं करनी पड़ेगी रिसर्च, इस लिस्ट से चुनिए यूनिक नाम

20 Mar 2025

By: Aajtak.in

माता-पिता अपने बच्चों के नाम रखने से बहुत रिसर्च करते हैं और उन्हें खास और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं. 

Credit: Pixabay

सभी के मन में बच्चों का ऐसा नाम रखने की इच्छा होती है, जिसका खास मतलब होने के साथ ही वह स्टाइलिश और मॉडर्न भी हो.

Credit: Pixabay

अगर आपके घर में भी नन्हे राजकुमार या राजकुमारी का जन्म हुआ है और उसका नाम 'A' अक्षर से निकला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Credit: Pixabay

हमने गहन रिसर्च करके 'A' अक्षर के कुछ नाम निकाले हैं, जिनका मतलब बहुत खास है. इन नामों की लिस्ट देखकर आपको रिसर्च नहीं करनी पड़ेगी.

Credit: Pixabay

अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ है तो आप उसे अनिका नाम दे सकते हैं. ये एक संस्कृत नाम है, जिसका मतलब देवी दुर्गा और सुंदर होता है. अपनी बेटी को यह नाम देकर आप उससे शक्ति और साहस जोड़ सकते हैं.

अनिका

Credit: Pixabay

आपके राजकुमार के लिए अथर्व नाम बेस्ट हो सकता है. यह नाम भी संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब ज्ञान और बुद्धिमत्ता होता है. अथर्व नाम आपके बेटे के साथ ज्ञान का अटूट बंधन जोड़ सकता है.

अथर्व

Credit: Pixabay

संस्कृत भाषा से लिया गया अमायरा शाश्वत सौंदर्य, टाइमलेस एलिगेंस और ग्रेस का प्रतीक है. अमायरा आपकी बेटी को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करेगा.

अमायरा

Credit: Pixabay

अंश आपके बेटे के लिए एक क्लासिक ऑप्शन हो सकता है. यह मूल रूप से संस्कृत से ताल्लुक रखने वाला नाम है, जिसका मतलब भाग या खंड होता है.  

अंश

Credit: Pixabay

आप अपनी बेटी को देवी दुर्गा का एक नाम दे सकते हैं, जो आद्या है. आद्या नाम का अर्थ सबसे पहले, अद्वितीय, अविनाशी या प्रारंभ होता है. यह नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है और इसके उपयोग से लड़कियों में देवी दुर्गा सी शक्तियों का संचार होता है.

आद्या

Credit: Pixabay

अहान नाम आपके बेटे को खास बना सकता है. यह संस्कृत शब्द "अहा" से लिया गया है, जिसका अर्थ है जागृत करना होता है. इसका अर्थ जागृति, चेतना या जागरुकता होता है. अहान भोर, सूर्योदय, सुबह की महिमा, प्रकाश की पहली किरण को भी अहान कहा जाता है.

अहान

Credit: Pixabay

आर्या एक संस्कृत शब्द है, जो प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक ग्रंथों में मौजूद है. आर्या का मतलब सम्मानित, महान, या देवी पार्वती होता है. यह नाम लड़के और लड़कियों को दोनों को दिया जा सकता है. आर्या नाम की लड़कियां साहसी, आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी और जिज्ञासु होती हैं.

आर्या

Credit: Pixabay

आप अपने बेटे को अद्वैत नाम देकर एक दम अलग बना सकते हैं. अद्वैत नाम का मतलब है अद्वितीय, अनोखा, या ऐसा जो दूसरे से अलग हो. यह नाम ब्रह्मा और विष्णु के लिए भी एक नाम है.

अद्वैत

Credit: Pixabay

अवनी नाम संस्कृत शब्द "अवनि" से लिया गया है, जिसका अर्थ भी पृथ्वी या धरती होता है.  आप अपनी बेटी को अवनी नाम देकर उससे धरती मां की तरह मजबूत बना सकते हैं.

अवनी

Credit: Pixabay

अद्विक एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब अद्वितीय होता है. अद्वितीय का अर्थ अनोखा या सबसे अलग होता है. अद्विक नाम देकर आप अपने बेटे को सभी से अलग बना सकते हैं.

अद्विक

Credit: Pixabay