30 Apr 2025
By: Aajtak.in
गर्मी के मौसम में ज्यादातर महिलाओं को महांसों की समस्या होती है.
महिलाएं मुहांसों की समस्या से परेशान होकर कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाती हैं. हालांकि, सबकी स्किन अलग-अलग होती है और उस पर अलग-अलग ट्रीटमेंट अपनाए जाते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे फेशियल बताने वाले हैं, जो आपके मुहांसों, दाग-धब्बों और ब्लेमिशिज जैसे समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
तेजी से भागती जिंदगी में हमारी स्किन हाइड्रेशन और पोषण खो देती है और 'हाइड्रा फेशियल' आपकी स्किन को भरपूर हाइड्रेट करने में मदद करता है. इसको कराने के पीछे महिलाओं का मुख्य कारण हाइड्रेशन होता है.
हाइड्रा फेशियल में जेट पील तकनीक का इस्तेमाल करके रोम छिद्रों से डर्ट साफ किया जाता. स्किन को अंदर से चमकदार बनाने के लिए फ्लूइड्स और सीरम का उपयोग किया जाता है. हाइड्रा फेशियल लंबे समय तक आपकी स्किन को फायदा देता है.
सन टैनिंग और पॉल्यूशन के कारण स्किन डैमेज की समस्या का सामना करने वाले लोगों के लिए कार्बन फेशियल बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मुख्य रूप से कार्बन का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को पूरी तरह से साफ करता है.
कार्बन से सफाई करने के बाद अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड का उपयोग करके क्लिंजिंग सेशन और एक्सफोलिएशन किया जाता है. इस फेशियल को कराकर आपको नैचुरली ब्राइट और ग्लोइंग स्किन मिल सकती है.
कोलेजन-ऑक्सीजन इनफ्यूज्ड फेशियल पिगमेनटेशन से जुड़ी सभी परेशानियों के लिए एक बेहतरीन ट्रीटमेंट है. इस फेशियल से किसी की स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है.
इसमें असेंशियल ऑयल्स और बटर जैसे नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है.
मेडी-फेशियल मुहांसों से लेकर दाग-धब्बों जैसी कई समस्याओं से निपटने में मदद करता है. इसके अलावा यह स्किन को टोंड और फर्म करने में भी मदद करता है. इसमें बहुत सारे केमिकल पील्स का इस्तेमाल किया जाता है.
ये केमिकल पील्स स्किन में छिपे बैक्टीरिया को गहराई से साफ करता है, जिससे मुहांसे होने की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.