lung 1

सांस फूलने से हैं परेशान? फेफड़े की इस भयंकर बीमारी के तो नहीं हो गए शिकार

AT SVG latest 1
lung8787878787

साल 2000 की शुरुआत में अचानक पॉपकॉर्न लंग्स नाम की एक बीमारी सामने आई थी.

lung87788787

इस बीमारी के शिकार हुए थे एक माइक्रोवेव पॉपकॉर्न प्लांट में काम करने वाले मजदूर.

lung98989898

जांच में सामने आया कि ये मजदूर डायएसिटाइल नाम के रसायन के संपर्क में आए थे, जो इनके इस बीमारी के पीछे की असली वजह है.

photo 1543 1703576121

डायएसिटाइल का इस्तेमाल फूड प्रोडक्ट्स और स्नैक्स में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है.

lung887878778

दरअसल, मजदूर  माइक्रोवेव पॉपकॉर्न प्लांट में काम करते थे. इस वजह से इस बीमारी को  पॉपकॉर्न लंग नाम से जाना जाने लगा.

popcorn lung87878787

पॉपकॉर्न लंग का वैज्ञानिक नाम ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटरन्स है. सही वक्त पर इलाज नहीं किया जाए तो यह  एक जानलेवा बीमारी है.

lung887878787

यह स्थिति तब आती है जब डायएसिटाइल जैसे केमिकल्स फेफड़ों में सबसे छोटे वायुमार्ग ब्रोन्किओल्स प्रभावित हो चुके होते हैं.

breather9

इस दौरान सांस लेने में काफी तकलीफ महसूस होती है.

pexels pho 1703576740

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों, फ्लेवर मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर डायएसिटाइल केमिकल्स इस बीमारी के पहले और आसान शिकार बनते हैं.

Credit: Credit name

g7bef9a4cf 1703576969

डायएसिटाइल के लिक्विड का फ्लेवर्ड सिगरेट में यूज किया जाता है.ऐसे में फ्लेवर्ड ई-सिगरेट पीने वाले भी पॉपकॉर्न लंग्स के आसान शिकार बन सकते हैं. 

डायएसिटाइल  के अलावा फॉर्मेल्डिहाइड, सल्फर डाइऑक्साइड, अमोनिया, क्लोरीन, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और सल्फर मस्टर्ड जैसे केमिकल्स भी  ब्रोंकियोलाइटिस होने प्रमुख वजह हो सकते हैं.

अगर आपको लगातार खांसी आ रही है, सांस की तकलीफ है, जल्द थकान महसूस होता है, सांस लेते वक्त घड़घड़ाहत की आवाज आती है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

अगर ये सभी लक्षण आपको अपने में नजर आ रहे हैं तो आप  ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटरन्स के शिकार हो सकते हैं.