22 Apr 2025
क्या आप भी जिंदगी में एक बार स्विट्जरलैंड जाने का सपना देखते हैं और वहां की हसीन वादियों में खो जाना चाहते हैं? लेकिन इतनी दूर जा नहीं सकते?
इसके लिए आपको अपना दिल छोटा करना की जरूरत नहीं है. आप भारत में रहकर भी स्विट्जरलैंड के मजे ले सकते हैं. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के नजारे स्विट्जरलैंड से कम नहीं हैं.
ऑली- स्विट्जरलैंड को भारत के स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. ऑली भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है. स्कीइंग के लिए ऑली टूरिस्ट्स की पहली पसंद है.
कश्मीर- ऐसा कहा जाता है कि अगर धरती में कहीं स्वर्ग है तो वो सिर्फ कश्मीर में है. कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. यह जगह अपनी हरी-भरी घाटियों और बर्फीले पहाड़ों के लिए जानी जाती है.
मुनस्यारी- मुनस्यारी को 'मिनी स्विट्जरलैंड' के रूप में भी जाना जाता है. ये हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा गांव है. इस हिल स्टेशन को उत्तराखंड की जान कहा जाता है. चारों तरफ घने जंगल और बर्फीली चोटियों का अद्भुत नजारा यहां देखने को मिलता है.
खज्जियार- खज्जियार, हिमाचल प्रदेश- इसे भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है.
मैक्लोडगंज- मैक्लोडगंज अपनी सुंदरता और शांति के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित यह जगह तिब्बतियों का घर है. यहां आप कई चीजों का आनंद ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लॉडगंज दिल्ली के पास एक हिल स्टेशन है जो ट्रेकर्स के बीच लोकप्रिय है.
दार्जिलिंग - दार्जिलिंग को अपने खूबसूरत चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. यहां से आपको कंचनजंगा पीक के व्यू के लिए भी जाना जाता है. दार्जिलिंग को मिनी छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है.
नौकुचियाताल- उत्तराखंड में स्थित नौकुचियाताल भी दिल्ली के पास बसा एक खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है जिसे नौ कोनों की झील के रूप में जाना जाता है. यह भीमताल से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित है. घने जंगलों से भरी इस जगह पर नौकुचियाताल नैनीताल की सबसे गहरी झील है.