P अक्षर से रखना चाहते हैं अपने बेबी बॉय का नाम? यहां देखें ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट

14 Apr 2025

By: Aajtak.in

बच्चों का नाम बड़ा सोच समझकर रखा जाता है. ये नाम ज्यादातर दादा-दादी या माता-पिता रखते हैं. 

Credit: AI

क्या आप भी अपने नन्हे राजकुमार के लिए नाम ढूंढ रहे हैं, जिसका नाम P अक्षर से निकला हो?

Credit: AI

अगर हां, तो हम आज आपके लिए P अक्षर के कुछ ट्रेंडिग और मीनिंगफुल नाम लेकर आए हैं. 

Credit: AI

इस लिस्ट में पहला नाम 'पारस' है, जिसका मतलब कोई ऐसा होता है जो समाज के लिए मूल्यवान होता है. पौराणिक कथाओं में, पारस एक पौराणिक पत्थर है, जो बहुत मूल्यवान होता है. 

पारस 

Credit: AI

आप अपने बेटे का नाम 'प्रज्ञान' भी रख सकते हैं. 'प्रज्ञान' का मतलब ज्यादा ज्ञान वाला व्यक्ति, ज्ञानी, समझदार होता है. 

प्रज्ञान

Credit: AI

'पौरुष' भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसका मतलब एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो तेज और सक्रिय दिमाग के साथ पैदा होता है. इसका मतलब शक्तिशाली होता है.

पौरुष

Credit: AI

'पूर्वित' आपके बेटे के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस नाम का मतलब एक ऐसा व्यक्ति जो हर चीज में कंप्लीट हो.  

पूर्वित

Credit: AI

अगर आप अपने बच्चे को 'पूरब' नाम देना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसका मतलब पूर्व होता है. अपने राजकुमार को पूरब नाम देकर आप उसके जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं.  

पूरब

Credit: AI

P अक्षर से आप अपने बेटे को 'प्रत्यक्ष' नाम भी दे सकते हैं. इसका अर्थ 'प्रत्यक्ष प्रमाण' या 'स्पष्ट' होता है. यह स्पष्ट और अचूक चीज का प्रतिनिधित्व करता है, ठीक उसी तरह जैसे आपका बच्चा आपके जीवन में खुशी और प्यार लाता है.

प्रत्यक्ष

Credit: AI