16 May 2025
By: Aajtak.in
नारियल पानी का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करता है.
All Credit: Freepik
इसमें विटामिन C, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है.
लेकिन इतना फायदेमंद होने के बावजूद भी नारियल पानी कई लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है.
ऐसे में चलिए जानते हैं, कौन-कौन से ऐसे लोग हैं, जिन्हें नारियल पानी का सेवन बिल्कुल ही नहीं या फिर बहुत कम करना चाहिए.
नारियल पानी में पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो कई लोगों के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन जिन लोगों को किडनी की समस्या रहती है, उन्हें नारियल पानी लेने से बचना चाहिए.
नारियल पानी में नेचुरल शुगर पाया जाता है, ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज या फिर ब्लड शुगर की समस्या रहती है, उन्हें नारियल पानी लेने से बचना चाहिए.
जिन लोगों को पहले से एलर्जी की समस्या है या फिर नारियल पानी पीने के बाद कोई लक्षण दिख रहा है, तो उन्हें इसे पीने से बचना चाहिए. इसे पीने से खुजली, रैशेज और रेडनेस की समस्या बढ़ सकती है.
कई लोगों को नारियल पानी पीने से डाइजेशन संबंधी परेशानी हो सकती है, जिसके कारण पेट फूल सकता है या फिर डायरिया हो सकता है. अगर आपका पेट भी सेंसटिव है तो नारियल पानी पीने से बचें.
हालांकि, नारियल पानी में दूसरे शुगर ड्रिंक्स की तुलना में कम कैलोरी होती है, लेकिन जो लोग वजन कम करने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट पर है, उन्हें ज्यादा नारियल पानी पीने से बचना चाहिए.