'विवाह से डर लगने लगा है...', प्रेमानंद महाराज से लड़के ने पूछा तो मिली ये सीख

27 Mar 2024

Credit: instagram

प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं और उन उनकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल चुकी है.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के उपदेश और बातें सुनने लोग दूर-दूर से आते हैं और फॉलो भी करते हैं.

Credit: Instagram

कुछ समय पहले प्रेमानंद महाराज से एक लड़के ने पूछा, 'महाराज जी मेरा प्रश्न है कि इस घोर कलयुग में विवाह से डर सा लगने लग गया है.'

Credit: Instagram

सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'आजकल ब्याह है तो खतरे का मोल लेना. क्योंकि बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ये सब जो चल रहा है ना, ये बहुत विषैला चल रहा है.'

Credit: Instagram

'एक भी मान लो, जैसे 2-4 लड़कों से जो मिली हुई है वो एक पति को भगवान मानकर कैसे पूछ सकती है?'

Credit: Instagram

'बड़ी समस्या है. भगवान शंकर की आराधना करो, देवी जी की आराधना करो कि कोई सुशील-सज्जन मिल जाए.' 

Credit: Instagram

'भगवान ने कहीं ना कहीं अगर ब्याह लिखा है तुम्हारे भाग्य में लिखा है तो कहीं ना कहीं जरूर होगा.'

Credit: Instagram

'कहीं न कहीं वो भी तैयार हो रही होगी, वो भी आपके के लिए.'

Credit: Instagram

'इसलिए नाम जप करें और भगवान से प्रार्थना करें कि जो भी जीवन संगिनी आए वो आपके लिए परफेक्ट रहे.'

Credit: Instagram