बच्चे के ओवरऑल डेवलपमेंट और इमोशनल हेल्थ के लिए माता-पिता और बच्चों के बीच में एक कनेक्शन का होना बहुत जरूरी होता है.
प्यार और कनेक्शन के चलते पेरेंट्स और बच्चों के बीच की नींव मजबूत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने और बच्चे के बीच के रिलेशनशिप को मजबूत और हेल्दी बना सकते हैं.
प्यार और स्नेह दिखाने से पेरेंट्स और बच्चे के बीच का रिश्ता मजबूत होता है. जरूरी है कि आप बच्चे के साथ अपने प्यार को एक्सप्रेस करें. समय-समय पर उन्हें बताए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.
बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. उनके साथ खेलें, किताबें पढ़ें और कुकिंग भी करें.
जरूरी है कि आप अपने बच्चे की बात को भी सुनें. उनके विचारों, भावनाओं और पॉजिटिव बर्ताव को प्रोत्साहित करें.
बच्चों के लिए एक रोल मॉडल बनने की कोशिश करें. उन्हें दूसरों के प्रति दया भावना रखना सिखाएं.
जब भी आप बच्चे के साथ हों तो फोन को छोड़कर बच्चे को प्राथमिकता हैं. बच्चे के शौक को समझने की कोशिश करें और उसमें अपना इंटरेस्ट दिखाएं.
बच्चे के साथ मिलकर फैमिली बॉन्डिंग एक्टिविटीज करें. उसे पिकनिक पर लेकर जाएं और मेमोरीज बनाएं.
जरूरी है कि आपके घर का माहौल प्यार भरा हो. बच्चों को अपनी चीजों में शामिल करें या खुद बच्चों की एक्टिविटीज में शामिल हों. उनसे बातें करें और उनकी बातों को सुनें.